12.51 करोड़ से मूंसीलाटपुर स्टेडियम में बनेंगे एडवासं जिम, रेसलिंग-बॉक्सिंग हॉल
नितेश श्रीवास्तव
भदोही जिला स्टेडियम मूंसीलाटपुर में खिलाड़ियों को जल्द ही रेसलिंग, बॉक्सिंग हॉल व एडवांस जिम की सुविधाएं मिलेेंगी। स्टेडियम में अत्याधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी चल रही है। जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर प्रथम चरण में 17 करोड़ का डीपीआर खेल निदेशालय के माध्यम से शासन को भेजा गया था। इसमें रेसलिंग, बॉक्सिंग हाॅल, एडवांस जिम के लिए 12.51 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। खेल प्रतिभाओं को निखारने व समस्त जिलों को खेल संसाधनों से लैस करने के लिए शासन गंभीर है।
इस दिशा में खेल निदेशालय के माध्यम से समस्त जनपदों से प्रस्ताव मांगा गया था। क्रीड़ा अधिकारी के अनुसार खेल निदेशालय जनपद में 40 करोड रुपये खर्च करने के लिए तैयार है। इसके लिए अलग-अलग डीपीआर मांगा गया था। पहले चरण में 24 करोड़ का स्टीमेट तैयार किया गया है। वहीं दूसरे चरण में स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए शेड निर्माण, सीटिंग व्यवस्था, खेल प्रशिक्षकों के लिए आवासीय भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। दूसरी तरफ ओलंपिक माॅडल स्वीमिंग पूल का प्रोजेक्ट भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित न होने के कारण अटका हुआ है। इसके लिए भी कार्यदायी संस्था ने सात करोड़ का डीपीआर तैयार किया है, लेकिन जब तक भूमि उपलब्ध नहीं होगी, तब तक डीपीआर शासन को नहीं भेजा जाएगा।
स्टेडियम में बॉक्सिंग, रेसलिंग हाॅल और एडवांस जिम के निर्माण के लिए 17 करोड़ का डीपीआर भेजा गया था। इसमें 12.51 करोड़ का बजट शासन की ओर से जारी कर दिया गया है। आवश्यक कार्य पूरा करने बाद स्टेडिय में जल्द ही हॉल का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
अभिज्ञान मालवीय, उपक्रीड़ा अधिकारी, भदोही।
Mar 27 2025, 19:47