कृभको सेंटर पर एक किसान सभा की गई आयोजित
![]()
संभल। गुरुवार को संभल हसनपुर मार्ग पर स्थित निकट मुसाफिरखाना कृभको सेंटर पर एक किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कृषक भारती सेवा केंद्र के इंचार्ज गौरव सिंह ने किसानों को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक तथा कृभको उत्पाद के बारे में जानकारी दी और कहा की जिस प्रकार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितकारी योजनाओं के बारे में किसान सभा का आयोजन कर नई योजनाओं के बारे में जानकारी देते रहेंगे जिससे कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और उसका किसान लाभ उठा सकें इसमें कई ग्राम पंचायत के किसान उपस्थित रहे इस अवसर पर इमरान अनादिल रेहान मुनाजिर रईस सुहेब फरीम हबीब विजेंद्र सिंह यादव विंटू यादव लईक अहमद सरफराज प्रवेश कुमार आदि किसान उपस्थित रहे।
Mar 27 2025, 16:50