व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ईओ डॉ मणिभूषण तिवारी को दिया सम्भल गौरव सम्मान
![]()
सम्भल :– सम्भल उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर पालिका सम्भल के सभागार में व्यापारी गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा पिछले आठ वर्ष में किये गये कार्यों के विषय में चर्चा करते हुए डिप्टी कमिश्नर कर लल्लन प्रसाद सरकार की विभिन्न योजनाओं के वारे में जिसमें मुद्रा योजना, एक जिला एक उत्पाद आदि के विषय में जानकारी दी, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने ईओ डॉ मणिभूषण तिवारी द्वारा अपने नवाचारों से जनपद सम्भल में किये गए उतकृष्ट कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की अनुपयोगी वस्तुओं से किस प्रकार रचनात्मक चीजें बनाए जा सकती हैं। जिसका उदहारण देते हुए पुराने कपड़ों से थैले बना कर सिंगल यूज प्लास्टिक के खात्मे कि मुहीम को बढ़ावा दिया जा सकता है। और उनके द्वारा ऐसी चीजों से सुंदर पार्कों का निर्माण किया गया जो अब उपयोग से बहार हो चुकी हैं। ईओ द्वारा किये गए नवाचारों के लिए उन्हें सम्भल गौरव सम्मान से सम्मानि किया गया, इस अवसर पर फहद कैसर जसपाल सिंह डॉ अजीज उल्ला खान अजय अग्रवाल हर्षित शर्मा नवील अहमद फरज़ंद वारसी सचिन जैन अमूल्य भारद्वाज अक्षय गुप्ता हाजी असरार सौरभ गुप्ता संजय सांख्यधर परीक्षित मोंगिया संजय गुप्ता पोली अनंत अग्रवाल एवं सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे।
Mar 27 2025, 16:49