/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *गोपीगंज में चोरों ने सराफा दुकान को बनाया निशाना: 17 किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना समेत 26 लाख का माल चोरी* News 20 Uttar Pradesh
*गोपीगंज में चोरों ने सराफा दुकान को बनाया निशाना: 17 किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना समेत 26 लाख का माल चोरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालनगर टोल प्लाजा के पास स्थित एक सराफा की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। खमरिया निवासी राहुल सोनी की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों का माल ले उड़े। रविवार की देर रात की है। राहुल सोनी की दुकान टोल प्लाजा से ज्ञानपुर की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ पर स्थित है। रविवार की देर शाम को दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। रात में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने पूरी दुकान की तलाशी ली और सोने - चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान ले गए। सुबह आसपास के लोगों से चोरी की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक ने पीआरबी और गोपीगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के साथ डाॅग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। राहुल सोनी की पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार,चोर दुकान से करीब 17 किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना ले गए हैं। चोरी किए गए माल की कीमत लगभग 26 लाख रुपए है‌। पुलिस सीसीटीवी फुटेज आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।
*घोसिया बनेगी नगर पालिका, 14 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वाराणसी-प्रयागराज सिक्सलेन के किनारे स्थित घोसिया नगर पंचायत अब नगर पालिका बनेगी। इसके सीमा विस्तार का प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेजा गया है। नगर पंचायत के आय में वृद्धि और आसपास के क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कदम उठाया गया है। पालिका बनने से लोगों को कई जरूरी सुविधाएं भी बढ़ेगी ।जिले में दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, नई बाजार और सुरियावां शामिल है। हाइवे पर स्थित घोसियां नगर पंचायत में वैसे तो तमाम जरूरी सुविधाएं हैं, लेकिन जगह की कमी से इसका बेहतर विकास नहीं हो पा रहा है। कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भी इसके लिए अपनी सहमति भी प्रदान कर दी है। एसडीएम औराई, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम विशाल सिंह ने मुख्य सचिव को घोसियां के सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें 14 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी। प्रस्ताव में यह जिक्र किया गया है कि औराई तहसील, ब्लॉक, माधोसिंह स्टेशन समेत कई इंटर कॉलेज, परिषदीय विद्यालय, ट्रॉमा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने से यह नगर पंचायत शहरीकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इसे पालिका बनाया जाना जरूरी है।


सीमा विस्तार में ये गांव होंगे शामिल घोसिया नगर पंचायत के सीमा विस्तार में औराई ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसमें जेठूपुर, भवानीपुर पूर्वी, औराई, सेऊर, जयरामपुर, नरथुआं, चकभवानी, चकभोरा, भैदपुर, द्वारिकापट्टी, दरिहगपट्टी, बसावनपट्टी, हमीदपट्टी और माधोसिंह शामिल है। इन गांवों के शामिल होने से इसकी जनसंख्या 26 हजार बढ़ जाएगी।

शासन की निगाहों से उपेक्षित है भदोही शासन के निगाहों से भदोही जनपद उपेक्षित है। वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा सहित कई नगरीय क्षेत्रों का सीमा विस्तार हुआ। कई नगर पंचायत को पालिका परिषद बना दिया गया लेकिन भदोही पर शासन की निगाह नहीं गई। घोसियां ही नहीं ज्ञानपुर, खमरिया और सुरियावां को पालिका परिषद आसानी ने बनाया जा सकता है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से प्रयास नहीं किया।

अकेले ज्ञानपुर के लिए 17 साल में छह बार प्रस्ताव भेजा गया। 2024 में अंतिम बार डीएम विशाल सिंह ने प्रस्ताव भेजा। लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका।

घोसिया नगर पंचायत के सीमा विस्तार और नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया गया है। स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विशाल सिंह डीएम भदोही
*संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर 1570 टीमें गठित* *छह अधीक्षक समेत 14 अधिकारियों की टीम करेगी निगरानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। एक से 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान के लिए 1570 टीमें गठित की गई हैं, जो 546 गांव और सात नगर निकायों में जाकर सर्वे करेंगी। यही नहीं टीम संचारी रोगों से बचाव को जागरूक करेगी। निगरानी के लिए छह अधीक्षक समेत 14 अधिकारियों की टीम लगाई गई है। मौसम परिवर्तन के दौर मे जहां सर्द और गर्म में तालमेल न बैठा पाने व मच्छरों की अधिकता के चलते तमाम लोग मौसमी और संक्रामक बीमारियों की जद में आ जाते हैं। इससे एक ओर जहां स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत उत्पन्न होती है तो वहीं उपचार में अनावश्यक आर्थिक रूप से भी परेशान होना पड़ता है।उपचार से बेहतर बचाव को मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को डोर टू डोर पहुंचकर संचारी रोगों से बचाव को लेकर जागरूक करने को संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संतोष कुमार चक ने बताया कि अभियान के संचालन में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत राज विभाग आदि समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। 1370 आशाकर्मी और 200 आशा संगिनी सभी गांव और नगरों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगी।
*यूपी बोर्ड की 24 हजार काॅपियों का हुआ मूल्यांकन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेज गति से चल रहा है। अब तक कुल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 23837 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जिले में मूल्यांकन के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। दोनों केंद्र पर कुल एक लाख 82 हजार कापियां जांची गई। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में इंटरमीडिएट की 7479 कापियां जांची गई। उप नियंत्रक मूल्यांकन अलोक त्रिपाठी ने बताया कि समय सीमा में मूल्यांकन पूरा करा लिया जाएगा। नेशनल इंटर कॉलेज भदोही हाईस्कूल की 16 हजार 358 कापियां जांची गई। बताया कि अब तक 40 फीसदी से अधिक कापियां जांची जा चुकी है।
*आरटीई : अंतिम चरण में आज खुलेगी 846 बच्चों की किस्मत*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए चौथे यानि अंतिम चरण की प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण हो जाएगी। सभी आवेदनों का सत्यापन कर लिया गया। 24 मार्च को लॉटरी से बच्चों का चयन किया जाएगा। तीन चरणों में 2648 बच्चों का चयन किया गया है। एक अप्रैल से सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। आरटीई के तहत कॉन्वेंट विद्यालयों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। जिनके पढ़ने से लेकर कॉपी-किताब तक का खर्च शासन स्तर से वहन किया जाता है। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए एक दिसंबर से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले चरण में एक से 19 दिसंबर तक कुल 2584 आवेदन आए। सत्यापन में करीब आठ सौ आवेदन निरस्त हो गए। 1700 आवेदनों की लॉटरी में 1283 बच्चों का चयन किया गया। दूसरे चरण में दूसरे चरण में एक जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक सभी प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें करीब 884 बच्चों का चयन लॉटरी विधि से चयन किया गया। तीसरे चरण में 1041 बच्चों ने आवेदन किया। ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सत्यापन के बाद 645 आवेदन वैध मिले। 613 बच्चों का चयन किया गया।


चौथे चरण के लिए एक से 19 मार्च तक आवेदन लिया गया। इसमें ज्ञानपुर, भदोही,औराई, डीघ, अभोली, सुरियावां ब्लॉक से 846 बच्चों ने आवेदन किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 23 मार्च तक आवेदनों का सत्यापन किया गया। 24 मार्च को लॉटरी से बच्चों का चयन होगा। एक अप्रैल से चारो चरणों में चयनित बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा।
*रात में न रुकने वाले डॉक्टरों की शासन को भेजी जाएगी सूची* *डीएम ने ऐसे लापरवाह चिकित्सकों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ‌।जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मुख्यालय पर रात में न रुकने वाले चिकित्सकों की सूची तलब की है। डीएम ने सीएमओ डॉ. एसके चक को ऐसे चिकित्सकों की लिस्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा जो आदेश के बाद भी रात में नहीं रुकते हैं, ऐसे डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम के निर्देश के बाद विभाग में ऐसे चिकित्सकों की सूची तैयार होने लगी है। जिला अस्पताल, सौ शय्या अस्पताल और भदोही एमबीएस के 85 फीसदी चिकित्सक वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर निवास करते हैं। इन अस्पतालों में करीब 2000 से 2200 की ओपीडी होती है। सौ शय्या अस्पताल के एक भी चिकित्सक मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। रोस्टर वाइज ड्यूटी करते हैं, बर्न यूनिट में निरंतर ताला लगा रहता है। वहीं जिला अस्पताल और एमबीएस भदोही के 85 फीसदी डॉक्टर मुख्यालय से बाहर अपना आशियाना बनाए है। कुछ डॉक्टर वाराणसी, प्रयागराज में निजी ओपीडी भी करते हैं। इस तरह की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए सीएमओ डॉ. एसके चक ने कई बार चिकित्सकों को चेताया है और रात में रूकने का निर्देश दिया। इसके बाद भी सुधार न होने की दशा में अब डीएम ने इसका संज्ञान लिया है। डीएम ने इस तरह के लापरवाही चिकित्सकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।
*सरपतहां मुख्यालय में 100 बेड के अस्पताल में धीमा निर्माण कार्य: डीएम ने दी ठेकेदार को जेल भेजने की चेतावनी, कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सरपतहां मुख्यालय में निर्माणाधीन 100 शैय्या अस्पताल का जिलाधिकारी विशाल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान कार्य की धीमी प्रगति देख डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने चेतावनी दी कि अगले निरीक्षक तक कार्य पूरा नहीं होने पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को सीधे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने निर्माण कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का भी निर्देश दिया। पिछले निरीक्षक में पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आज के निरीक्षण में वे कमियां अभी भी मौजूद थीं। इस पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को तुरंत काम पूरा करने का आदेश दिया। डीएम के कड़े रुख के कारण मौके पर मौजूद सभी अधिकार सहम गए। विभागीय अधिकारियों को भी फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अस्पताल निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*पीएम से मिले सांसद, बुनकरों के लिए ईएसआईसी की सुविधा की रखी मांग*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही समेत पूर्वांचल के कई जिलों में स्थित कालीन व अन्य उद्योग से जुड़े लाखों श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसको लेकर सांसद डॉ. विनोद बिंद ने बड़ा कदम उठाया है। नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। पीएम को सौंपे पत्रक में उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के माध्यम से श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ व अन्य सुविधाएं प्रदान करने को लेकर 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मांग की है। कहा कि भदोही, मिर्जापुर ,वाराणसी और जौनपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या में परिवार कालीन कारोबार से जुड़े हैं। श्रमिकों और उनके परिवारों को आवश्यक सामाजिक सुरक्षा और उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में ईएसआईसी अस्पताल अगर भदोही में खुलेगा तो इसका बड़ा लाभ लाखों बुनकरों को मिलेगा। इसके अलावा जिले में 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की मांग भी की। इसके अलावा वे बिंद समाज की सामाजिक, आर्थिक समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।
*विंध्याचल की बेटियों ने रचा इतिहास: राज्य बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कानपुर में आयोजित 35 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल की प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर देहात की छात्राओं ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में 18 मंडलों के बीच तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता से लौटने पर छात्राओं और उनकी मार्गदर्शक शिक्षिकाओं रेखा राॅय और वैशाली मौर्य का भव्य स्वागत किया गया। न्याय पंचायत परशुरामपुर के नोडल शिक्षक संकुल प्रतीक मालवीय और विद्यालय की प्रधानाध्यापक अनिता मालवीय सहित समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण कर विजेता टीम का अभिनंदन किया। छात्राओं को प्रशिक्षित करने में शिक्षिका रेखा राॅय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सफलता के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह का मार्गदर्शन मिला। जिला व्यायाम शिक्षक मनोज उपाध्याय,शिक्षक अशोक मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय घरांव के अखिलेश यादव और अन्य शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा।
*विधायक को अंधेरे में रखकर लगा दिया लोकार्पण का शिलापट्ट* *विधायक बोले - सामूहिक रूप से विकास भवन में किया था परियोजनाओं का लोकार्पण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो बड़ाडीह में विधायक विपुल दुबे को अंधेरे में रखकर अधूरे काम का लोकार्पण करा दिया। विधायक ने साफ किया कि परियोजनाओं का लोकार्पण विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से किया गया था। इसके बाद बिना काम कराए ही लोकार्पण का शिलापट्ट लगा है तो यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। ज्ञानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो बड़ाडीह में नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 12 लाख 76 हजार की लागत से नाली व इंटरलाकिंग कार्य कराया जाना था। जिसमें शनि रावत के घर से प्राथमिक विद्यालय बड़ाडीह तक नाली व इंटरलाकिंग कार्य कराया जाना था। वार्ड में डूडा की कार्यदायी संस्था ने काम भी कराया, लेकिन केवल 80 से 85 मीटर तक इंटरलाकिंग कार्य कराकर छोड़ दिया गया।करीब 400 मीटर की नाली इंटरलाकिंग कार्य में केवल आधा काम कराकर लोकार्पण का शिलापट्ट लगाया गया। शिलापट्ट में एक मार्च को विधायक विपुल दुबे के द्वारा लोकार्पण की बात कही गई है। इस बारे में विधायक से बात करने पर उन्होंने साफ किया कि अधूरे काम की जानकारी उन्हें बिल्कुल नहीं है। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया था। अब योजना में बिना काम कराए ही लोकार्पण का शिलापट्ट लगा दिया गया है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बताया कि इस संबंध में वे डूडा के अधिकारियों से बात करेंगे।