*होली पर 2.76 करोड़ की शराब पी गए शौकिन* *2023 और 2024 की तुलना में इस बार रिकॉर्ड स्तर पर हुई बिक्री*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। होली पर कालीन नगरी में शौकीन लगभग पौने तीन करोड़ की शराब गटक गए। शराब पीने वालों में सर्वाधिक संख्या देसी शराब के तलबगारों की रही। बीयर और अंग्रेजी से करीब तीन से चार गुना अधिक देशी शराब की बिक्री हुई। आबकारी विभाग को एक सप्ताह का राजस्व मात्र दो दिनों में ही मिल गया। पीने वालों में होली पर होश में न रहने की जैसे होड़ सी लगी थी। दो दिन में भदोही में तीन करोड़ 35 लाख की बीयर, अंग्रेजी और देसी शराब शौकीन पी गए। होली के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध था मगर तलबगारों ने पहले से ही इंतजाम कर रखा था। होली की हुड़दंग में शराब का रंग भी खूब जमा। न पीने वालों ने कमी और न पिलाने वालों ने कोताही बरती। 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद थी, लेकिन 12 और 13 मार्च को दुकानों पर काफी भीड़ रही। होली पर प्रीमियम ब्रांड की शराब भी खूब बिकी 3500 से पांच हजार रुपये कीमत वाली शराब की बोतलें भी जमकर खरीदी गईं। आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो देशी शराब 71,688 लीटर, विदेशी शराब 13,833 और बीयर 15,412 लीटर की बिक्री हुई। इसमें एक करोड़ 86 लाख देशी शराब, 63 लाख 50 हजार अंग्रेजी और बीयर से 26 लाख 20 हजार का राजस्व मिला। जिला आबकारी अधिकारी अरूण कुमार शुक्ला ने बताया कि इस बार पूर्व की अपेक्षा 40 लाख से अधिक की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि 2023 की होली पर करीब दो करोड़ की शराब बिकी थी जबकि 2024 में यह आंकड़ा 2.34 करोड़ रहा। 2025 में यह दो करोड़ 76 लाख तक पहुंच गया। पिछले दो साल के मुकाबले शराब के शौकीनों ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Mar 24 2025, 17:03