/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी महेंद्र भुईयां की आंध्र प्रदेश आंध्रप्रदेश में मौत,वहां करता था मजदूरी Jharkhand
बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी महेंद्र भुईयां की आंध्र प्रदेश आंध्रप्रदेश में मौत,वहां करता था मजदूरी


गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के निवासी मजदूर महेंद्र भुईयां (32) की मौत आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के अलेट पाडू के नहर में डूबने से हो गया।

  

घटना की सूचना वहां काम कर रहे स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. महेंद्र वहां मजदूरी करता था. शनिवार को कार्य स्थल के बगल की नहर में शौच के लिए गया था. इसी दौरान वह गहराई में चला गया. पानी अधिक होने डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह घाघरा गांव पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि दिलाने व शव लाने के संबंध में तत्काल अधिकारियों से बात की. 

मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण मंडल, रीतलाल महतो, विशुन महतो, राकेश चौधरी, हेमलाल महतो, बालेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

एसपी डॉ विमल कुमार ने क्राइम मीटिंग में असामाजिक तत्वों को चिह्नत कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश


गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने बारी-बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की

बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया. कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित करें. एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. थानेदारों से कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें. कहा कि कोई भी व्यक्ति थाना जाते हैं, तो उनके आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें. लोगों से थाना जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने की शिकायत मिलेगी तो थानेदारों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा थाना में पहुंची महिलाओं के मामलों का त्वरित निष्पादन करें. कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम समस्या पर विशेष ध्यान दें. एसपी ने कहा कि ईद का भी त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है.

 ऐसे में असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें. सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दे. बैठक में डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, सदर, डुमरी, खोरीमहुआ व बगोदर-सरिया के एसडीपीओ क्रमश: जीतवाहन उरांव, सुमित प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व धनंजय राम, साइबर डीएसपी आबिद खान, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे.

प्रधानखंता रेल ओवर ब्रिज पर खतरा बरकरार, प्रशासन के रोक के बावजूद बेरोकटोक चल रहे भारी वाहन


बलियापुर । धनबाद प्रधानखंता स्थित रेल ओवर ब्रिज के कई हैंगर क्षतिग्रस्त होने के कारण संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21 मार्च से बलियापुर-गोविंदपुर रोड पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी!

इस आदेश को प्रभावी बनाने के लिए बलियापुर बाजार चौक पर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह की मौजूदगी में बेरिकेटिंग लगाई गई थी!

प्रशासन के आदेश की उड़ रही धज्जियां

हालांकि, बेरिकेटिंग लगाने के बावजूद पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति के कारण भारी वाहन चालक बेखौफ होकर बेरिकेटिंग हटाकर गोविंदपुर की ओर आवाजाही कर रहे हैं इससे प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं और ओवर ब्रिज पर खतरा जस का तस बना हुआ है!

अंचल अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका

मामले को लेकर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस आदेश को सख्ती से लागू करने और पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की है!

झारखण्ड सूड़ी समाज कल्याण समिति का 46 वां महाधिवेशन संपन्न

अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग पर हुईं चर्चा, संसद भवन घेरने का निर्णय

धनबाद :झारखण्ड सूड़ी समाज कल्याण समिति का रविवार को 46वां महाधिवेशन हीरापुर अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ।महाअधिवेशन में झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

महाअधिवेशन में सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग पर विशेष चर्चा महाधिवेशन में हुईं।साथ ही आगे के आंदोलन की भी रणनीति बनी।

केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल ने बताया कि 2021 में ही सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की अनुशंसा झारखण्ड सरकार ने कर दी थी।इसके बाद भी केंद्र सरकार ने अबतक कोई पहल नहीं की। ऐसे में समिति ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना, संसद भवन का घेराव करने का निर्णय लिया है।

समिति के केंद्रीय संरक्षक रेखा मंडल ने बताया कि सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग वर्षो से हो रही है और यह हमारा अधिकार है इसे लेकर रहेंगे।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 : पैरालंपियन शीतल देवी ने पायल नाग को हराकर तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता


जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बहुचर्चित फाइनल मुकाबले में 2024 पेरिस पैरालिंपिक की कांस्य पदक विजेता जम्मू-कश्मीर की शीतल देवी का मुकाबला बिना हाथ पैर के ओडिशा की दिव्यांग पायल नाग से हुआ।

नई दिल्ली : गत चैंपियन शीतल देवी ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा गेम्स में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अपना दूसरा स्वर्ण पदक सफलतापूर्वक जीता। ओडिशा की दिव्यांग तीरंदाज पायल नाग के खिलाफ, जम्मू-कश्मीर की शीतल ने कंपाउंड तीरंदाजी ओपन फाइनल में 109-103 से जीत दर्ज की। 18 वर्षीय शीतल और 17 वर्षीय पायल ने भी कंपाउंड ओपन स्पर्धाओं में पोडियम पर अपनी चमक बिखेरी।

झारखंड के विजय सुंडी ने पुरुषों के रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच में हरियाणा के विकास भाकर को 6-4 से हराया, जबकि हरियाणा की पूजा ने महिलाओं के रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच में महाराष्ट्र की राजश्री राठौड़ को 6-4 से हराया। 

लेकिन सभी की निगाहें महिलाओं के कंपाउंड स्वर्ण पदक मैच पर थीं। शीतल देवी ने 8 और 7 के स्कोर के साथ शुरुआत की, जबकि पायल ने डबल 10 के साथ शुरुआत की। 17 वर्षीय पायल ने हालांकि तीसरे राउंड में बढ़त खो दी, जहां उन्होंने पहली बार 7 का स्कोर बनाया और शीतल ने 9 और 10 के अपने लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापसी की। निर्णायक पांचवें राउंड में शीतल ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीता।

शीतल ने कहा कि सबसे पहले, पायल ने फाइनल में बहुत अच्छा खेला और अपनी निरंतर कड़ी मेहनत से वह जल्द ही भारत के लिए भी पदक जीतेगी। व्यक्तिगत रूप से, मैं माता रानी के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं कि मैंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता," उन्होंने तकनीकी पहलुओं को बताते हुए कहा कि “पहले मैं अपने कृत्रिम पैरों में दो उपकरणों के साथ तीर चलाती थी, लेकिन अब मैं सिर्फ़ एक पैर से तीर चलाती हूँ। एडजस्ट करने में दिक्कत हुई, लेकिन मैं असुविधा के बावजूद फ़ाइनल में पहुँच गई और आज हवा भी तेज़ थी। 

पायल के कोच कुलदीप वेदवान ने बताया कि नया उपकरण मिलने के पैरा-तीरंदाजी में पायल का पुनर्जन्म हुआ है। यह पहली महिला तीरंदाज हैं, जिनके चारों अंग नहीं हैं, इसलिए उनके कृत्रिम पैर में एक अतिरिक्त उपकरण लगाना मेरे लिए एक चुनौती थी। अब वह तीर चलाने के लिए सिर्फ़ एक पैर का इस्तेमाल करती हैं।”

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में चार साल जांच के बाद CBI ने दाखिल किया क्लोजर रिपोर्ट


 बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में चार साल से ज्यादा की जांच के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. रिपोर्ट में सीबीआई ने सुशांत की मौत को आत्महत्या करार दिया है और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से मुक्त कर दिया है.

सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत के समक्ष यह रिपोर्ट पेश की, जो अब तय करेगी कि इस रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच की जाए.

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में कई सवाल उठे, जिसके बाद सीबीआई ने 6 अगस्त 2020 को इसकी जांच शुरू की.

जहर देने या गला घोंटने के कोई सबूत नहीं मिले

इस केस में एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी सीबीआई को रिपोर्ट दी थी, जिसमें जहर देने या गला घोंटने के कोई सबूत नहीं मिले थे. इसके अलावा, सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के मामले दर्ज कराए थे, जबकि रिया ने भी सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

अब यह मामला कोर्ट में उठ सकता है, जो यह निर्णय लेगी कि जांच समाप्त होगी या आगे बढ़ाई जाएगी. सुशांत के प्रशंसक लंबे समय से इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं.

देवघर जिले के कुंडा थाना स्थित ढाकोडीह गांव में सात महीने के एक दुधमुंहे बच्चे की हत्या,बच्चे की दादी पर आरोप

देवघर जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ढाकोडीह गांव में सात महीने के एक दुधमुंहे बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. दादा बाजो महतो और दादी पंचा देवी पर बच्चे की बेरहमी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. गांव के बगल में स्थित स्कूल के पास एक गड्ढे से मासूम का शव बरामद किया गया. मृतक बच्चे की पहचान चंदन यादव के सात माह का पुत्र शिवांश के रूप में हुई है. मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चे की दादी पंचा देवी को हिरासत में ले लिया है. जबकि बच्चे के दादा बाजो महतो फिलहाल फरार है.

भैंसुर की बेटी की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है पंचा देवी

जानकारी के अनुसार आज, रविवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति तालाब की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसने गड्ढे में पड़े बच्चे के शव को देखा. हो -हल्ला होने के बाद जानकारी पाकर मृतक के माता-पिता अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कुंडा थाने को मामले की सूचना दी. 

इधर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आरोपित पंचा देवी के साथ खूब मारपीट भी की गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें बचाकर अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई. बच्चे के शव का पंचनामा कर शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार पंचा देवी पर पूर्व में अपनी भैंसुर की बेटी की हत्या का आरोप लगा था और वह जेल भी गई थी.

हेमंत सोरेन सरकार की युवाओं की सौगात, पुलिस समेत इन पदों पर होगी अब सीधी नियुक्ति


 रांची- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पुलिस, कक्षपाल, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 को स्वीकृति दे दी है. इसके बाद गृह विभाग ने इससे संबंधित गजट भी जारी कर दिया है. इसके तहत पुलिस (जिला/इकाई) पुलिस (झारखंड सशस्त्र पुलिस), पुलिस (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल) सहित कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी) तथा उत्पाद सिपाही की सीधी नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा पर होगी.

33 प्रतिशत पद होगा महिलाओं के लिए

झारखंड पुलिस के अधीन राज्य के विभिन्न जिलों में स्वीकृत पुलिस के पद जिलास्तरीय पद तथा जैप/एसआइएसएफ के अधीन पुलिस पद राज्यस्तरीय कोटि के होंगे. कक्षपाल, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही का पद राज्यस्तरीय होगा. पुलिस में आरक्षित एवं अनारक्षित कोटि का 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए होगा. गृह रक्षक प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों के लिए संपूर्ण रिक्ति का 50 प्रतिशत पद सुरक्षित रहेगा. झारखंड पुलिस अंतर्गत वर्तमान में अनुबंध पर कार्यरत सहायक पुलिस को सभी रिक्ति में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य होगा. मेधा सूची बनाने में झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से स्नातक या डिप्लोमा की उपाधि प्राप्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुलिस के पद पर नियुक्ति में चार से 10 अंक तक का वेटेज मिलेगा.

नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष

सभी पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होगी. शारीरिक मापदंड सामान्य/बीसी/इडब्ल्यूएस के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर व सीना 81 सेंटीमीटर, जबकि एससी/एसटी के लिए क्रमश: 155 सेंटीमीटर तथा 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. महिलाओं की सभी कोटि के लिए ऊंचाई 148 सेंमी तथा सीना पर नियम लागू नहीं होगा. पुरुषों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के लिए छह मिनट व महिलाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ के लिए 10 मिनट निर्धारित किया गया है. शारीरिक मापदंड/दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के पात्र होंगे.

दो ट्रक में भीषण टक्कर, दोनों में लगी आग, चालक औरखलासी ने कूद कर बचायी जान


गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर औरा के समीप दो माल वाहक ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहनों में आग लग गयी. दोनों ट्रकों के चालक और उप चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई हैं. घटना देर रात दो बजे की है. बताया जाता है कि जीटी रोड पर विनोद उच्च विद्यालय के पास पहले से एक ट्रक ब्रेक डाउन था. 

बगोदर की दिशा से डुमरी जा रही एक अन्य ट्रक ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खड़ी ट्रक के डीजल टैंक से जा टकराई. जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गयी.

चालक और उपचालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

ट्रकों में आग लगने के बाद चालक और उपचालक कूद कर अपनी जान बचायी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी. पुलिस और अग्निशमन विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया. बताया जाता है कि एक ट्रक का कुछ हिस्सा जला है. जबकि दूसरे का पूरा हिस्सा जल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक में आइसक्रीम और दूसरे ट्रक में खाली शराब की बोतलें थीं. इधर बगोदर पुलिस जीटी रोड से ट्रक को हटाने में लगी हुई है.

झारखंड के कई जिलों में हजारों मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मार्च समेत तीन माह की नहीं मिली राशि


धनबाद : झारखंड के कई जिलों में हजारों मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मार्च समेत तीन माह की राशि नहीं मिली है. इसके पीछे अधिकारियों ने जांच का हवाला दिया है. इसमें कहा गया है कि इस योजना को लेकर भारी संख्या में फर्जीवाड़ा भी हुआ है. इसी को लेकर सभी लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिनका सत्यापन नहीं हुआ है, उन्हें इस माह सम्मान राशि नहीं दी गयी है. ऐसी लाभुकों की संख्या हजारों की संख्या में है, पर विभाग ने ऐसे लाभुकों के सत्यापन का जो तरीका अपनाया है, उस पर सवाल उठाये जाने लगे हैं.

मंईयां सम्मान के लाभ से वंचित महिलाओं की जानकारी चिपका दी गयी दिवार पर

दरअसल, एक साथ तीन माह की राशि 7500 रुपये मिलने की सूचना पर लाभ से वंचित महिलाओं की भारी भीड़ प्रखंड कार्यालयों में उमड़ रही है. भारी भीड़ को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. इससे बचने के लिए बोकारो और धनबाद जिले के कई प्रखंडों में लाभ से वंचित महिलाओं की पूरी जानकारी दीवार पर चिपका दी गयी है. इस सूची में महिला का पूरा पता, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की भी पूरी जानकारी दे दी गयी है. अब इसका विरोध शुरू हो गया है. महिलाओं का कहना है कि लाभ से वंचित होने वाली महिलाओं के दिवार पर चिपकाने से साइबर क्राइम का खतरा बढ़ा है.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक की गयी सूची

मिली जानकारी के अनुसार, मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले की हजारों लाभुकों का बैंक खाता आधार से सीडिंग नहीं है. पता में भी गड़बड़ी है. इस वजह से लाभुक सत्यापन के दायरे में आ गयी हैं. इन सबको लेकर अलग-अलग प्रखंड और अंचलों को वैसी लाभुकों की सूची भेजी गयी है और उनको अपने कागजात ठीक कराने के लिए कहा गया है. लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए उस सूची को लगभग सभी जगह सार्वजनिक तौर पर चिपका दिया गया है. लाभुकों से कहा जा रहा है कि वह सूची में अपना नाम देखकर अपने कागजात दुरुस्त कराएं.