एसपी डॉ विमल कुमार ने क्राइम मीटिंग में असामाजिक तत्वों को चिह्नत कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने बारी-बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की
![]()
बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया. कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित करें. एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. थानेदारों से कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें. कहा कि कोई भी व्यक्ति थाना जाते हैं, तो उनके आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें. लोगों से थाना जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने की शिकायत मिलेगी तो थानेदारों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा थाना में पहुंची महिलाओं के मामलों का त्वरित निष्पादन करें. कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम समस्या पर विशेष ध्यान दें. एसपी ने कहा कि ईद का भी त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है.
ऐसे में असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें. सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दे. बैठक में डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, सदर, डुमरी, खोरीमहुआ व बगोदर-सरिया के एसडीपीओ क्रमश: जीतवाहन उरांव, सुमित प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व धनंजय राम, साइबर डीएसपी आबिद खान, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे.
Mar 24 2025, 13:01