औरंगजेब विवाद के बीच मौलाना साजिद रशीदी के बिगड़े बोल, शिवाजी महाराज पर दिया विवादित बयान
#muslimmaulanasajidrashidistatementonchhatrapatishivajimaharaj
![]()
औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई है। ये विवाद अभी थमा नहीं है कि राजपूत योद्धा राणा सांगा को लेकर राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा को लेकर दी गई विवादास्पद टिप्पणी से राजस्थान के अलावा पूरे देश में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है। इस बीच मुस्लिम धर्मगुरु साजिद रशीदी ने एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर कहा कि उनकी मराठाओं के लिए कोई बड़ी उपलब्धि नहीं थी और वे भी एक सामान्य राजा थे।
एएनआई से बातचीत में अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि शिवाजी महाराज ने मराठाओं के कई राजाओं को मारा था और उनके राज्य पर कब्ज़ा किया था। शिवाजी महाराज की कोई इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं है कि उनको इतना बड़ा बताया जाता है। भारत में महाराणा सांगा बाबर को लाया था और महाराणा सांगा ने कई राजपूत राजाओं को मारा था। उन्होंने आगे कहा कि लोग औरंगजेब को गाली देते हैं, लेकिन इतिहास की सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।
हिंदू धर्म को लेकर उठाए सवाल
मुस्लिम धर्मगुरु साजिद रशीदी हिंदू धर्म को लेकर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, आपमें एक बड़ी कमी है कि आप लोगों को यह नहीं बता सकते कि हिंदू धर्म क्या है। यह सनातन है या हिंदू धर्म, कुछ भी नहीं। वैदिक धर्म में मूर्ति पूजा नहीं होती थी। यह प्रथा 150-200 साल में आई है। आप मुझे बता दीजिए कि राम किसे पूजते थे? कृष्ण किसे पूजते थे?
हिंदू विवाह पद्धति पर क्या बोले?
रशीदी ने हिंदू विवाह पद्धति को लेकर भी टिप्पणी की और कहा, आज शादियों में कहा जाता है कि 36 गुण मिलने चाहिए, लेकिन ये गुण पंडे मिलाते हैं और फिर एक महीने में तलाक हो जाता है। पंडों ने हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ किया है।
क्या था रामजी लाल का बयान?
इसे पहले राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। उन्होंने कहा कि वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं। सपा सांसद ने आगे कहा था कि वह जानना चाहते हैं कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।
Mar 24 2025, 11:31