एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बवाल, शिवसैनिकों ने जमकर मचाई तोड़फोड़, जानें पूरा मामला
#kunalkamracontroversy
![]()
कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर की गई टिप्पणी से सियासी बवाल मच गया है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कॉमेडियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत बनाया है। इस गीत में उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया है। इसी के बाद शिवसेना शिंदे समर्थक भड़क गए और कामरा के मुंबई के स्टूडियो में तोड़फोड़ की। अब हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मुंबई के खार इलाके में मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा का स्टूडियो है, जहां शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। मुंबई की पुलिस ने एकनाथ शिंदे गुट के 35 से 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें 19 नामजद आरोपी हैं। इसमें शिंदे कैंप का सोशल मीडिया का हेड राहुल कनाल का भी नाम है।यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। शो के दौरान कुणाल ने एक गाने के जरिए शिंदे को “गद्दार” कहकर चुटकी ली।
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने इस घटना के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। मुरजी ने कहा, हमने अपने नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए कुणाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो। इसके साथ ही, शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने कुणाल को चेतावनी दी कि वे पूरे देश में शिवसैनिकों से बच नहीं पाएंगे।
कामरा ने क्या कहा?
कॉमेडियन ने वीडियो पर छिड़े विवाद के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक प्रतिक्रिया भी दी है। कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया हैंडल पर पहले अपनी वीडियो पोस्ट की, इसी के बाद उन्होंने एक्स पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने संविधान की एक कॉपी पकड़ी हुई है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता।
क्या बोले-कुणाल कामरा?
कुणाल कामरा ने कहा था कि जज के ऑर्डर में लिखा है, जो इन्होंने महाराष्ट्र के इलेक्शन में किया है। उसके बारे में तो बोलना पड़ेगा। कामरा ने इसके बाद अपने शो में कहा कि शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी-एनसीपी से बाहर आ गई। एक वोटर को नौ बटन दे दिए। सब कंफ्यूज हो गए। चालू एक जन (व्यक्ति) ने किया था। मुंबई में एक बहुत बढ़िया डिस्ट्रिक्ट है ठाणे, वहां से आते हैं। फिर इसके बाद कुणाल कामरा एक म्यूजिक की धुन पर गीत सुनाते हैं।
क्या था कामरा के पैरोडी गीत में ?
इनमें वह कहते हैं कि ठाणे की रिक्शा...ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय... ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय... एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छिप जाए... मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए... जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए... मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए... तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे...ठाणे की रिक्शा...ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय...। इस पैरोडी गीत पर शिवसेना की भौंहे तन गई हैं।
Mar 24 2025, 10:44