दुमका : प्याज़ लदे वैन में चोरी छिपे ले जाया जा रहा था शराब, शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार
दुमका : बिहार में शराब बंदी के बावजूद तस्करो के हौसले बुलंद है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौरी पहाड़ी चेक पोस्ट के पास शुक्रवार को पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जब्त शराब को बिहार में खपाने की योजना थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गयी है।
![]()
जानकारी के मुताबिक प्याज़ से लदा एक पिकअप वैन पश्चिम बंगाल से बिहार जा रहा था। लौरी पहाड़ी चेक पोस्ट पर तैनात शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने पिकअप वैन को जाँच के लिए चालक को रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखते ही चालक वैन को लेकर भागने लगा और कुछ किलोमीटर दूर जाकर कालीपाथर के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गया।
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो वैन से करीब 300 पीस बीयर का कैन बरामद किया गया। बीयर को प्याज़ के अंदर छुपाकर बिहार लें जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से बेगूसराय के रहनेवाले चालक अमरेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 23 2025, 20:39