स्टेशनों पर नल की टोंटियां दे रही जवाब, हैंडपंप भी सूखे
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में गर्मी दस्तक दे चुकी है। ऐसे में सार्वजनिक जगहों के बदहाल पेयजल संसाधन आने वाले दिनों में राहगीरों की मुश्किलें बढ़ाएंगे। रेलवे स्टेशनों पर लगे हैंडपंप सूख चुके हैं तो निकायों में लगे आरओ वाॅटर कूलर जवाब दे चुके हैं।जिनकी मरम्मत कराई जानी है। नल की टोटियाें के पानी सूख चुके हैं। ऐसे में गर्मी के दिनों में हलक तर करने के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा। उनके पास बोतल बंद पानी के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।
जिले में गर्मी ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मार्च के शुरूआती दिनों से ही तापमान 34 से 35 डिग्री तक पहुंचने लगा है। मौसम विज्ञानी इस साल रिकाॅर्ड गर्मी पड़ने की आशंका जता रहे हैं।
ऐसे में गर्मी से पहले जिले में पेयजल संसाधनों की क्या स्थिति रहेगी, इसकी हकीकत जानने के लिए Street buzz News टीम ने जिले के स्टेशनों के साथ सार्वजनिक जगहों पर पेयजल संसाधनों की पड़ताल की।
जहां जिले के तीन प्रमुख स्टेशनों पर लगे नलों की टोटियां टूटी दिखी। वहीं नलों के पास गंदगी और साथ स्टेशन के हैंडपंप भी सूखे मिले।


Mar 22 2025, 19:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k