एसपी भदोही का जनता दर्शन: शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने आज जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं । उन्होंने सभी शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से थाने से पुलिस कार्यालय न आना पड़े। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि जिन समस्याओं का सामाधान थाना स्तर पर संभव है, उन्हें वहीं प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी अपने - अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे हैं। वे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कर रहे हैं।
Mar 21 2025, 18:08