ई-ऑफिस प्रणाली से हो समस्त कार्य:डीएम
![]()
देवरिया ।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों एवं पटल प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे आगामी दस दिनों में अनिवार्य रूप से ई–ऑफिस से संबंधित सभी कार्यवाहियां पूरी करें और अपने-अपने विभागों में पत्रावलियों का परिचालन केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसका उद्देश्य पेपरलेस कार्य के साथ ही शासकीय कार्यों में तेजी लाना है। इस प्रणाली के माध्यम से किसी भी समय निर्धारित दस्तावेजों को खोला और देखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शासन स्तर से ई–ऑफिस प्रणाली के संचालन की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों और पटल प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को गंभीरता से लें और समयबद्ध रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पटल पर कोई प्रकरण लंबित न रहे और सभी मामलों का नियमानुसार, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
बैठक के दौरान उप निदेशक एनआईसी कृष्णानंद यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई–ऑफिस प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती, डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
Mar 21 2025, 15:58