Sambhal बाल विवाह मुक्त होगा सम्भल का चंदायन, गांव बालों ने ली शपथ
सम्भल: बाल अपराधों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी सम्भल में लगातार अभियान चला रहे है इसी क्रम में बुधवार को अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रयास संस्था और जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के सहयोग से पंवासा ब्लॉक के गांव चन्दायन में ग्राम प्रधान जाबिर शाह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली इस अवसर पर प्रयास संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है एवं लोगों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर या ग्राम प्रधान को या प्रयास संस्था को दे सकते है। जिससे की जनपद सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है इसको जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर अबाज उठानी होगी, इस अवसर पर ग्राम प्रधान जाबिर शाह आंगनबाड़ी महरूलनिशा फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली, सिराज अहमद एवं ग्रामीण मौजूद रहे।










Mar 20 2025, 16:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k