*दुर्गागंज में बर्फबारी और ओलावृष्टि: सरसों और गेहूं की फसल नुकसान, मड़ाई कार्य रुका, किसानों की चिंता बढ़ी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले में मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा है। सुबह से शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तैयारी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। ओलों की बारिश इतनी तेज थी कि जमीन पूरी तरह सफेद चादर से ढक गई। इस समय सरसों की फसल काटने की स्थिति में थी। बारिश के कारण सरसों की फलियां टूटकर बिखर गई। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में अभोली ब्लॉक के भागीरथीपुर,भौथर,गौरा, हरदुआ रामनगर और सराय कंसराय शामिल हैं। इसके अलावा सुरियावां ब्लॉक के अर्जुनपुर, पट्टी बेजाव और कांतिरामपुर के किसान भी प्रभावित हुए हैं। मौसम की इस मार से सरसों की मड़ाई का काम भी पूरी तरह से रुक गया है।
Mar 20 2025, 15:58