प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। होली,रमजान,ईद त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथद्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया।जिसके अन्तर्गत आज जनपद भदोही में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा व जिलाधिकारी विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ,अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य की उपस्थिति में 184639 पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान किया गया।
उपरोक्त सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुये। योजनान्तर्गत होली व दिपावली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2024) दिपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी तथा द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2025) होली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित किया जा रहा है। पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 334.78 रू0 तथा राज्य सरकार द्वारा 508.14 रू0 की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अनुमन्य है।
योजना की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते मे अंतरण किया गया है। वितरण से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से किया गया जिसका उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व लाभार्थियों द्वारा अनुश्रवण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विशेष कर महिलाओं, बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं जिसमें एक उज्ज्वला योजना भी है जिसके तहत आज महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को होली पर्व की बधाई दी।
जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जनपद के उज्ज्वला योजना अंतर्गत 100 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था जिन्हें माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निशुल्क सिलेंडर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक निशुल्क सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। जनपद भदोही में प्रथम व द्वितीय चरण में कुल 184639 लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर की रिफिल प्राप्त कराई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1.0 जनपद में दिनांक 1 मई 2016 से लागू है जिसके अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना में शामिल महिला लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है जिसमें एक नया घरेलू कुकिंग गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर, एक पाइप, डबल बर्नर का एक चूल्हा व पुस्तिका तथा इंस्टॉलेशन निशुल्क प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 व 2 जनपद में दिनांक 10 अगस्त 2021 से लागू है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत किया गया है। इस प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1.0 तथा 2.0 के अंतर्गत जनपद भदोही में कुल 184639 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत करते हुए लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी, सप्लाई इंस्पेक्टर,गैस वितरक एजेंसी प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Mar 20 2025, 15:57