पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज दिवालिया घोषित, लंदन में निलाम होगी संपत्ति
#nawaz_sharif_son_hasan_nawaz_declared_bankrupt_by_uk
![]()
ब्रिटेन की सरकार ने नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को दिवालिया घोषित कर दिया है। लंदन प्रशासन ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को वर्ष 2025 का टैक्स डिफॉल्टर घोषित किया है। उनके खिलाफ दिवालिया की कार्रवाई अगले महीने से शुरू होने की संभावना है।
लंदन प्रशासन के गैजेट के मुताबिक, हसन नवाज पर लगभग 10 मिलियन पाउंड (1,12,13,64,000.00 भारतीय रुपए) का आयकर टैक्स बकाया है। आरोप है कि नवाज शरीफ के बेटे हसन शरीफ उसे जानबूझकर नहीं चुका रहे हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह टैक्स वर्ष 2015-16 से बकाया है।
हसन नवाज का नाम पनामा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था। उसमें उन पर और उनके परिवार पर काले धन से अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। इसके बाद हसन नवाज शरीफ ने लंदन की अपनी एक संपत्ति को 38 मिलियन पाउंड में अली रियाज मलिक नाम के एक पाकिस्तान को बेच दिया था। वह अपने आप में संदिग्ध बताया जाता है। यह भी कहा जाता है कि यह शख्स शरीफ परिवार के काले धन को सफेद करने का काम करता था।
वहीं, हसन नवाज के करीबी लोगों का कहना है कि उन्होंने सभी करों का भुगतान कर दिया था, लेकिन जब उनसे अतिरिक्त आयकर की मांग की गई, तो उन्होंने इसे चुकाने से इनकार कर दिया। यह मामला यूनाइटेड किंगडम के आयकर विभाग द्वारा हाईकोर्ट तक ले जाया गया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने हसन नवाज को दिवालिया घोषित कर दिया।
Mar 20 2025, 14:59