मेले के सम्बन्ध में प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा दिया गया ज्ञापन
![]()
संभल । ग्राम शहवाजपुर सूरा नगला में लगने वाले मेले के सम्बन्ध में प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसडीएम वंदना मिश्रा को एसडीएम कार्यालय पर दिया गया। जिसमें कहा गया कि मेरी ग्राम शहवाजपुर सूरा नगला में सद्भावना मेला हर साल लगता है। जिसकी प्रतिवर्ष नीलामी तहसील द्वारा की जाती है। इस बार सद्भावना मेला 25 मार्च को होना है। इसलिये तहसील के किसी भी अधिकारी द्वारा सद्भावना मेले की नीलामी कराये जाने का आदेश पारित करने की कृपा करें। जिससे मेले की बोली लगाकर किसी व्यक्त्ति को उक्त मेले का ठेका दिया जा सके। अब देखना होगा कि ग्राम शाहबाजपुर सुरा नगला में सद्भावना मेले की परमिशन प्रशासन द्वारा मिलती है या नहीं।
Mar 19 2025, 19:28