*एसपी ने भदोही कोतवाली को किया लाइन हाजिर: सच्चिदानंद पांडेय बने नए कोतवाल लापरवाही बरतने पर कार्रवाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने भदोही कोतवाल अश्वनी त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने खाली पर पर निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय को नया कोतवाल नियुक्त किया है।
यह कार्रवाई बुखार को की गई। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन सही से करने की चेतावनी भी दी है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने स्पष्ट किया कि जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से कर्तव्य पालन में लापरवाही और कार्य में शिथिलता की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई।
Mar 19 2025, 18:35