*इंतजार खत्म 31 मार्च तक चार हजार घरों में पहुंचेगा शुद्ध पानी* *अल्पसंख्यक विभाग की 10.90 करोड़ की आठ पेजयल परियोजनाएं पूरी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों के चार हजार घरों में जल्द ही शुद्ध पानी पहुंचेगा। प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत करीब छह साल पूर्व 10 करोड़ 90 लाख की स्वीकृत आठ पेयजल परियोजनाएं पूर्ण हो गई है। अप्रैल से परियोजनाओं से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जिले की लगभग 16 लाख की आबादी में चार लाख के आसपास अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। इसमें 90 फीसदी शहरी इलाकों में आबाद हैं। भदोही, घोसिया, खमरिया, गोपीगंज, ज्ञानपुर, सुरियावां जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी अधिक है। नगरीय इलाकों में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की तरफ से बेहतर पानी आपूर्ति का दावा किया जाता है, लेकिन हर घर तक पानी नहीं पहुंच पाता। इससे लोगों को दिक्कत होती। दूषित पानी की आपूर्ति होने से बस्ती के लोगों को काफी परेशानी होती है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत साल 2018-19 में जिले के अल्पसंख्यक इलाकों में आठ पेयजल परियोजनाओं को स्वीकृत दिया। शुरूआत में पहली किस्त मिलने के बाद बजट न आने से परियोजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई, लेकिन 2022 के बाद लिखापढ़ी होने पर बजट मिला तो काम आगे बढ़ा। दिसंबर 2024 तक पूर्ण होने वाली यह परियोजनाएं तीन माह विलंब से पूरी हो गई। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अल्पसंख्यक बस्तियों में पेयजल समस्या खत्म हो जाएगी। इकाई स्थापित करने पर आने वाले खर्च का आधा पैसा केंद्र तो आधा राज्य सरकार ने दिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि काम पूर्ण कर दिया है। 31 मार्च तक वह विभाग को हैंडओवर कर देंगी। एक करोड़ 31 लाख से लेकर दो करोड़ 25 लाख की लागत की सभी परियोजनाएं हैं।
*इन परियोजनाओं से शुरू होगी पानी की आपूर्ति* भदोही के दुलमदासपुर में पाइप पेयजल योजना, औराई के मोहम्मदपुर में पाइप पेयजल योजना, पल्हैयां पेयजल योजना, कोल्हण पेयजल योजना, हिंछनपुर पेयजल योजना, चकमसूद पेयजल योजना, माधोपुर पेयजल योजना, अर्जुनपुर पेयजल योजना शामिल है।
Mar 18 2025, 11:32