मण्डलायुक्त ने डीएम व एसपी के साथ वृक्षारोपण कर ज्ञानपुर तहसील व कोतवाली का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। विन्ध्याचल मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिलाधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के साथ वृक्षारोपण के साथ तहसील ज्ञानपुर परिसर व कोतवाली ज्ञानपुर का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों से फाईलों व पंजिकाओं का अवलोकन कर और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य सम्पादिय करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य व उप जिलाधिकारी अरूण गिरि के साथ तहसील ज्ञानपुर स्थिति सभी कक्षों में जाकर साफ-सफाई, फाईलों व प्रपत्रों का रख-रखाव, अलमारी के बाहर चस्पा सूची उपस्थिति पंजिका, फाईलों में कृत कार्यवाही की तिथि व अद्यतन कार्यवाही से सम्बन्धित आवेदक को सूचित करने हेतु मोबाइल नम्बर अंकित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित पटल सहायकों को दिया।
उन्होंने उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर को निर्देशित किया कि तहसील ज्ञानपुर में आवेदकों के आवेदन व फाईलों से सम्बन्धित कार्य सम्पादित हो जाने के बाद उन्हें मोबाइल नम्बर/व्हाट्सएप्प से अद्यतन स्थितियों से अवगत भी कराना सुनिश्चित कराये। मण्डलायुक्त ने तहसीलदार कोर्ट में पहुॅचकर 03 सबसे अधिक पुराने व लम्बित वादों का अवलोकन करते हुए त्वरित गति से वादों का निस्तारण करने का तहसीलदार को निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा राजस्व निरीक्षक हाल में पहुॅचने पर मात्र 02 ही राजस्व निरीक्षक उपस्थित पाये जाने व अन्य फील्ड में होने की स्थिति पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण के समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने भूलेख अभिलेखागार, रिकार्ड रूम, भूलेख मुवायना/नकल नवीस, संग्रह अधिष्ठान, संग्रह अभिलेखागार आदि कक्षों का मुवायना करते हुए उपस्थित पटल सहायक से जानकारी लेते हुए और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात् उप जिलाधिकारी कक्ष में बैठक कर मण्डलायुक्त ने तहसील ज्ञानपुर के सभी कोर्टो के तीन सबसे अधिक पुरानी फाईलों एवं लम्बित वादों से सम्बन्धित फाईलों को मगाकर उसपर अबतक की गई कार्यवाही का अवलोकन करते हुए त्वरित निस्तारण कर निर्देश दिया। बैठक में कृषक दुर्घटना योजना, आईजीआरएस लम्बित वाद, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाईन करने, पेंशन प्रकरण व वरासत सहित अन्य फाईलों व मामलों की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को शासन के मंशानुरूप जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा कोतवाली ज्ञानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम मण्डलायुक्त द्वारा पुलिस सलामी गार्द से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई। वार्षिक निरीक्षण के दौरान विशाल सिंह, जिलाधिकारी व अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, पुरूष बन्दीगृह, सम्पत्ति गृह, निर्माणाधीन आधुनिक मालखाना, त्यौहार रजिस्टर, पीस कमेटी बैठक पंजिका, थाना परिसर, बैरक, मेस, शौचालय आदि का भ्रमण कर कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, रजिस्टरों का अवलोकन तथा थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।
पुलिसकर्मियों से शस्त्र हैंडलिंग व रख रखाव के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। थाना परिसर में खड़े वाहनों के नियमानुसार निस्तारण कराने तथा विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने उपस्थित क्षेत्राधिकारी चयन सिंह चावड़ा से सम्बन्धित लम्बित विवेचना की अद्यतन जानकारी लेते हुए यथाशीर्घ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में असनांव पुलिस चौकी हेतु जमीन की उपलब्धता कराने, किसी गॉव का रजिस्टर नम्बर 08 का अवलोकन, पार्ट विवेचना सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही की नवीन पहल-थानों पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के उपरांत संबंधित शिकायतकर्ता से फीडबैक लिए जाने, मालखाना में रखे मालों के नए आधुनिक रुप में व्यवस्थापन व हिस्ट्रीशीटरों की पूर्ण जानकारी सहित चार्ट प्लैक्स सूची व सतत् निगरानी आदि उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की गई। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
Mar 15 2025, 20:06