*13 साल के हसनैन ने रखा अपना पहला रोज़ा
संभल- माह-ए-रमजान का पाक महीना शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में इबादत और रोजे को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जिला सम्भल के शेर खां सराय निवासी तेराह वर्षीय मो. हसनैन ने भी अपना पहला रोजा रखा। छोटे बच्चे के इस बड़े संकल्प को देखकर परिवार और आसपास के लोग उसकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।
करीब 13 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए मो. हसनैन ने रोजे की तमाम परंपराओं का पालन किया और पांचों वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ मांगी। धूप में भी उसने पूरे संयम के साथ रोजे का एहतराम किया, ताकि उसका रोजा कबूल हो। नन्हे रोजेदारों का यह जज्बा बड़ों को भी प्रेरित कर रहा है।
रमजान इस्लाम धर्म में 12 महीनों में सबसे पाक माना जाता है। इसमें हर बालिग पर रोजा फर्ज है, लेकिन छोटे बच्चे भी खुदा को राजी करने के लिए पीछे नहीं हैं। पूरे उत्साह के साथ वे इबादत और रोजे में हिस्सा ले रहे हैं।








Mar 15 2025, 18:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k