*राजकीय आईटीआई में युवाओं को मिलेगा रोबोटिक्स का प्रशिक्षण* *आईआईटी में तीन नए ट्रेड शुरू, पहले 10 ट्रेड में मिलता था प्रशिक्षण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब युवाओं को रोबोटिक्स समेत तीन नए ट्रेड में प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए फत्तूपुर स्थित संस्थान में आधुनिक कार्यशाला भी तैयार हो गई है। तीन नए ट्रेड जुड़ने से संख्या 10 से बढ़कर अब 13 हो गई है। रोबोटिक्स के साथ ही कैम प्रोग्रामिंग, बेसिक ऑफ डिजाइनर एंड वर्चुअल वैरिफिकेशन (मैकेनिकल) का ज्ञान युवाओं को मिलेगा। जिले में तीन राजकीय और 22 निजी राजकीय प्रशिक्षण संस्थान संचालित हैं। इसमें इलेक्ट्राॅनिक्स, फीटर समेत कुल 10 ट्रेड पहले से चल रहे हैं। सभी कॉलेजों में करीब 700 सीटें तय हैं, जिसमें फीटर, इलेिक्ट्रशियन ट्रेड से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हैं। इन ट्रेड में युवाओं की संख्या अधिक होने से कंपनियों में सभी को रोजगार नहीं मिल पाता। भविष्य में ड्रोन और रोबोटिक तकनीक से ही अधिक काम होने की संभावना है। इसको लेकर अभी से युवाओं को इसमें दक्ष करने की कवायद शुरू हो गई है। आईटीआई में नई तकनीक पर आधारित कोर्स के संचालन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बीच करार हुआ है। इसके लिए भवन भी बन चुका है। तीन महीने पूर्व अभ्यर्थियों का प्रवेश भी शुरू हो गया, लेकिन 24 सीटों के सापेक्ष अब तक 15 युवा ही इसमें आवेदन किए हैं। इन नए कोर्स के शुरू होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। तीनों कोर्स की अवधि एक से दो साल ही है।
नए कोर्स के लिए प्रवेश चल रहा है। कुछ युवाओं ने आवेदन किया है। भविष्य की जरूरत को देखते हुए इसकी शुरूआत की गई है। अभी आईटीआई ज्ञानपुर में यह व्यवस्था शुरू हुई है। भविष्य में भदोही और जंगला आईटीआई में भी यह सुविधा शुरू हो सकती है।- विनोद कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई
Mar 12 2025, 16:42