/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *3.20 लाख का 12.5 किलो गांजा बरामद: भदोही में दो तस्कर गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश जारी* News 20 Uttar Pradesh
*3.20 लाख का 12.5 किलो गांजा बरामद: भदोही में दो तस्कर गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश जारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3.20 लाख कीमत का 12.546 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली और रजपुरा चौकी पुलिस टीम गजिया ओवरब्रिज के नीचे पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने जौनपुर के दो अंतर्जनपदीय तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में लवकुश पटेल और अभिषेक पटेल शामिल हैं। लवकुश जितापुर थाना रामपुर का रहने वाला है। वहीं अभिषेक सेहरा थाना रामपुर का निवासी है। दोनों के पास से अलग-अलग बैग में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। गिरफ्तार में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार राय, उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी विनोद यादव, तौकीर अहमद, रवि प्रकाश पाठक और आरक्षी नितेश राय की टीम शामिल थी।
*दोहरीकरण के चलते एक बार फिर प्रभावित रहेंगी ट्रेनें*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाकुंभ के दौरान लगभग डेढ़ महीने ट्रेनों में भीड़, लेटलतीफी, ट्रेनों के निरस्तीकरण से पैदा हुई समस्याएं झेलने के बाद ट्रेनें पूरी तरह सुचारु भी नहीं हो पाई थी कि अब 20 मार्च से फिर से भदोही-लखनऊ रेल मार्ग प्रभावित रहेगा। मंडल के दांदूपुर, पृथ्वीगंज व गौरा के बीच दोहरीकरण और नान इंटरलाकिंग कार्य होने से लखनऊ की ओर आने जाने वाली ट्रेनों का परिचायन या तो रद रहेगा या परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। इस रेलमार्ग की प्रमुख ट्रेनें अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल, जम्मु तवि-पटना अर्चना एक्सप्रेस, पूरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसका असर बनारस नई दिल्ली केवी एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा। भदोही स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा ने बताया कि होली के बाद 20 से 26 मार्च तक का समय कार्य होगा। इस दौरान दिक्कत रहेगी। इसके चलते जंघई-प्रतापगढ़ से होकर चलने वाली 26 ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा। जिसमे से कई ट्रेनें वाया प्रयागराज और जौनपुर से चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनें निरस्त भी रहेंगी। कहा कि अभी अधिकारिक संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
*नाला बनवाने में खर्च हो गए नौ लाख फिर भी समस्या का नहीं हुआ समाधान* *नाली का लेवल सही न किए जाने से अब भी ओवरफ्लो की समस्या*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के वार्ड 22 में नौ लाख रुपए खर्च कर बनाई गई नाली बेकार साबित हो रही है। जिस समस्या के निजात के लिए नाली का निर्माण कराया गया। समस्या जस की तस है। नाली का लेबल सही न होने के कारण नाला अभी भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जिससे आने - जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। गोपीगंज नगर पालिका में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी मंदिर के पास काफी दिनों से नाले के ओवरफ्लो की समस्या बनी थी। समस्या के लिए एक माह पहले ही नगर पालिका की ओर से मोहन गार्डेन से सोहन गुप्ता के मकान तक लगभग नौ लाख की लागत से नाली का निर्माण कार्य कराया गया। बताया जा रहा है काम करने वाली कार्यदायी संस्था ने केवल कोरम पूरा किया। नौ लाख रुपए की नाली का लेबल ठीक नहीं किया गया और उसी के ऊपर नाला बना दिया गया। मुश्किल यह है कि नाली में पानी ओवरफ्लो होता है तो पालिकाकर्मी सेफ्टी टैंकर के माध्यम से पानी को निकाल देते हैं। इस समय हनुमानगढ़ी मंदिर के पास नाली के चेम्बरों से बजबजा रहा प्रदूषित पानी मंदिर परिसर और मार्ग पर बह रहा है।


वार्ड में ओवरफ्लो वाली समस्या के समाधान को नाला का निर्माण कराया गया है, लेकिन नाले की लेबल ऊंचा होने के कारण पानी ओवरफ्लो कर जा रहा है। इस समस्या के समाधान पर विचार किया जाएगा अनुपम सिंह प्रभारी ईओ गोपीगंज
*1.60 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सिलिंडर* *12 को समारोह में 100 से 150 महिलाओं को मिलेगा सब्सिडी पत्र*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में होली पर्व से पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेने वाली एक लाख 60 हजार महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस का लाभ मिलेगा। 12 मार्च को समारोह में 100 से 150 महिलाओं को सब्सिडी पत्र मिलेगा, जबकि शेष के खाते में यह रकम सीधे जाएगी। हालांकि 40 हजार लाभर्थियों का ई- केवाईसी नहीं हुआ है। ऐसे में उन्हें मुफ्त सिलिंडर का लाभ का इस समय नहीं मिल पाएगा। इकेवाईसी कराने पर उनके खाते में यह रकम जाएगी। शासन की ओर से त्योहारी सीजन में उज्जवता लाभार्थी महिलाओं रसाई को निःशुल्क रसोई गैस देने की घोषणा की गई है। इस कड़ी में दीपावली के अब होली में मुफ्त सिलेंडर देने की कयावद शुरू कर दी गई है। योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम माह अक्टूबर से दिसंबर तक और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक सिलिंडर दिया जाएगा। जिला पूर्ति विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के करीब दो लाख लाभार्थी है। इसमें एक लाख 60 हजार लाभार्थी ऐसे हैं। जिनके बैंक खाते आधार से लिंक है और ई- केवाईसी भी पूरी करा ली गई है। उज्जवला योजना के नोडल समर्थ गुप्ता ने बताया कि अभी तक योजना के कुल लाभार्थियों में करीब 75 प्रतिशत का ही ई- केवाइसी और बैंक खाते आधार लिंक है। जिनकी केवाईसी नहीं होगी। उन्हें योजना के तहत मुफ्त सिलिंडर का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि समारोह के लिए आयुक्त पत्र आया है। 12 मार्च को समारोह में 100 से 150 महिलाओं को सब्सिडी का पत्र दिया जाएगा।
*सीतामढ़ी में श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ा: 108 फीट ऊंचा हनुमान मंदिर बना आकर्षण का केंद्र,सीता समाहित स्थल बना प्रमुख धार्मिक स्थल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले में स्थित सीतामढ़ी पौराणिक और धार्मिक महत्व का केंद्र है। यह स्थान माता सीता की स्मृति से जुड़ा है। यहां 108 फीट ऊंचा भव्य हनुमान मंदिर स्थित है। मान्यता है कि माता सीता ने अपने जीवन के अंतिम समय में यहीं समाधि ली थी। यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए गहरी आस्था का केंद्र है। यहां सीता समाहित स्थल पर भक्त पूजा अर्चना करते हैं।सीतामढ़ी में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम भी है। माता सीता ने वनवास के दौरान यहीं निवास किया था। यहीं उनके पुत्र लव-कुश का जन्म और शिक्षा - दीक्षा हुई। यह स्थान धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन रहा है। रामनवमी और सीता जयंती पर यहां विशेष आयोजन होते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक वातावरण इस स्थल की विशेषता है।
*रोबोट और ड्रोन चलाने में दक्ष होंगे जीआईसी के छात्र - छात्राएं*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थी अब रोबोट और ड्रोन चलाने में दक्ष होंगे। यहां पर अटल टिंकरिग लैब की स्थापना की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने मिलने के बाद उपकरण आदि लगने लगे हैं। लैब शुरू होने के बाद विज्ञान में रुचि रखने वाले स्कूली छात्रों को न‌ई खोज करने का मौका मिलेगा। जिले में तीन राजकीय इंटर कॉलेज और 33 राजकीय हाईस्कूल संचालित है। इसमें जीआईसी ज्ञानपुर करीब सात से आठ दशक पुराना विद्यालय है। पीएम श्री में शामिल विद्यालय में तमाम सुविधाएं बेहतर की जा रही है। काॅलेज में प्रोजेक्ट अलंकार से भी क‌ई काम हो रहा है। अब नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिग लैब स्थापित होगा। लैब की स्थापना का उद्देश्य विद्यालयों में इनोवेशन, क्रिएटिविटी व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। न‌ई चीज को सिखाने और 21 वीं सदी के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार करना है। इसे स्थापित करने के बाद स्कूल के दो-दो शिक्षकों को लैब विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे विज्ञान में रुचि रखने वाले छठी से 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को नया - नया सीखने का मौका मिलेगा। न‌ए सत्र ये इसकी पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि जीआईसी ज्ञानपुर में वतर्मान समय में करीब 2200 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है। न‌ई- न‌ई तकनीकी से पढ़ाई होने के कारण विद्यार्थियों की संख्या भी आने वाले दिनों में बढ़ेगी। लैब के माध्यम से विज्ञान और तकनीक, इंजीनियरिंग व गणित, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स के न‌ए तकनीक के विषय में छात्रों को बताया जाएगा।



विद्यार्थी सेंसिंग, रोबोटिक मेथड जैसी तमाम जानकारियां हासिल कर सकेंगे। वैज्ञानिकों सोच को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज में अटल टिंकरिग लैब तैयार किया जा रहा है। यहां पर विज्ञान के विद्यार्थियों को न‌ई- न‌ई तकनीकी का ज्ञान मिलेगा। आलोक तिवारी प्रधानाचार्य जीआईसी
*कार से 50 हजार का गांजा बरामद: भदोही में दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश जारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीओ औराई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। विक्रमपुर ओवरब्रिज मेदनीपुर के पास से पकड़े गए आरोपित की पहचान किशन सिंह और नीरज मिश्रा के रुप में हुई है। किशन सिंह भदोही के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के मुडियापुर सरोई का रहने वाला है। वहीं नीरज मिश्रा औराई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों की होंडा सिटी कार से काले रंग के बैग में रखा 1.918 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत करीब 50 हजार रुपए है। गांजा और कार की कुल की कीमत 9.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। कार के वैध कागजात होने पर उसे धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक वीरेंद्र नाथ यादव, उपनिरीक्षक नथुनी सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार यादव की टीम शामिल रही।
*इजराल, जर्मनी एवं जापान में नर्सिंग डिप्लोमा के योग्यता धारी पुरुष एवं महिलाएं आयु 25 से 45 वर्ष तक करें आवेदन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला सेवायोजन अधिकारी शिवानी मिश्रा ने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा इजराल, जर्मनी एवं जापान में भी नौकरी के अवसर हेतु अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को लिखित / साक्षात्कार के माध्यम से नर्सिंग केयर गिबर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर नर्सिंग डिप्लोमा योग्यता धारी के लिए इजराइल में पुरुष एवं महिला के लिए आयु 25 से 45 वर्ष तक वेतन 1,31,818 रूपये, पांच हजार पदों के लिए आवेदन 31 मार्च, 2025 तक एवं जर्मनी में पुरुष व महिला के लिए सहायक नर्स के पद पर नौकरी शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा आयु 24 से 40 वर्ष तक वेतन 2,29,925 रूपये कुल 250 पद के लिए आवेदन 31 मार्च 2025 तक, इच्छुक अभ्यर्थीrojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन करते हुए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, गाँधी आश्रम गली, ज्ञानपुर भदोहीं में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
*बर्बाद हो रहे पानी से सुधारेंगे जलस्तर* *ज्ञानपुर नगर में 4.80 लाख से 20 जगहों पर बनेंगे सोक पिट*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। साल दर साल लगातार गिर रहे जलस्तर को ठीक करने के लिए निकायों की ओर से अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। ज्ञानपुर नगर पंचायत में जल संचयन को लेकर करीब 20 जगहों पर सोक पिक का निर्माण कराया जाएगा। हैंडपंपों के पास बनने वाले सोक पिट पर कुल 4.80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर पंचायत यह कार्य 15 वें वित्त के मद से कराएगा। जिले में इस साल काफी कम बारिश हुई है। कम बारिश होने के कारण जिले भर में क‌ई ऐसे इलाके हैं। जहां अभी से पानी का सकट खड़ा होने लगा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां जलजीवन मिशन के तहत अब तक पेजयल सप्लाई चालू नहीं हो सकी है। वहां यह संकट और भी गहराता जा रहा है। ज्ञानपुर नगर पंचायत में काफी समय से पानी का संकट बना हुआ है। नगर के वार्ड नंबर दो के छोटा डीह और बड़ा डीह जैसे इलाकों में गर्मी के दिनों में लोगों को पानी ढोना पड़ता है। हालांकि नगर पंचायत की ओर से वहां सबमर्सिबल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगातार गिरते जलस्तर से भी मुश्किल बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए अब निकायों की ओर से जल संचयन और भूगर्भ जलस्तर को सुधारने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत में 20 ऐसी जगहों पर सोक पिट का निर्माण कराया जाएगा। जहां हैंडपंप लगाए गए हैं। सोक पिट से हैंडपंपों के पास पानी की बर्बादी रुकेगी। ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि नगर में बीते साल भी साल कुछ जगहों पर सोक पिट बनाया गया था। इस साल 20 हैंडपंपों के स्थान पर यह कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 15 वें वित्त से 4.80 लाख रुपए खर्च होंगे।
*जाम से निजात के लिए प्रमुख मार्गों पर लगाए जाएंगे डिवाइडर* *भदोही नगर में क‌ई जगहों पर जाम लगने से होती है समस्या*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर में आए दिन लग रहे जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगा। यातायात विभाग की ओर से नगर में प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार स्थायी व अस्थायी डिवाइडर लगाकर जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। यातायात विभाग की ओर से इसे लेकर तैयारी की जा रही है। भदोही नगर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। नगर में जाम के कई ऐसे पॉइंट हैं, जहां अमूमन हर दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है। जाम के कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को देरी तो होती ही है। कई बार जाम में फंसी एबुलेंस और कामकाजी लोगों को ऑफिस जाने में भी देरी होती है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार पुलिस व यातायात विभाग की ओर से प्रयास किए गए लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है। नगर में लिप्पन तिराहा पर हर दिन जाम लगता है। इस तिराहे के आसपास से पांच सड़कें गुजरती हैं। जिसमें फ्लाईओवर भी शामिल है। फ्लाईओवर से नीचे उतरने वाले लोग कई बार टर्न लेने के लिए भी लोग घूमते हैं। इसके अलावा नगर पालिका तिराहे पर सर्विसलेन काफी सकरा होने के कारण जाम की समस्या देखने को मिलती है। यहां एक ही लेन पर आमने-सामने से अक्सर वाहन आ जाते हैं। जिससे जाम की समस्या बन जाती है। इसके अलावा भदोही रेलवे स्टेशन के बाद भी स्टेशन रोड पर भी हर दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है। यहां बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक कब्जा जमाए रहते हैं। सड़क तक ई-रिक्शा खड़ा कर दते हैं। इससे समस्या और गंभीर हो जाती है। सीओ यातायात प्रभात राय ने बताया कि नगर में जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से जगह-जगह डिवाइडर लगाए जाएंगे। जिससे वाहन चालक इधर-उधर न निकले सकें और अपने लेन से चले। इससे काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी।