*18 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित, 13 और 14 मार्च को रहेंगे अलर्ट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। होली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम विशाल सिंह ने जिले को तीन जोन और 18 सेक्टरों में बांटते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी। 13 और 14 मार्च को सभी को चयनित स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया। उन्होंने भदोही जोन में जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम भदोही श्याममणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार संजय कुमार, डीसी एनआरएलएम अनुराग राय, बीईओ चंद्रशेखर, यशवंत सिंह, राम प्रकाश, नायब तहसीलदार प्रतीक्षा मौर्य की ड्यूटी लगाई। जोन द्वितीय में एसडीएम औराई बरखा सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश सिंह, बीडीओ औराई दिलीप पासी, नायब तहसीलदार अखिलेश यादव की ड्यूटी लगाई। जोन तृतीय के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम ज्ञानपुर अरूण गिरी के नेतृत्व में तहसीलदार अजय सिंह, नायब तहसीलदार जयराम प्रजापति, बीडीओ ज्ञानपुर आलोक पांडेय, बीईओ वेद प्रकाश यादव, बीडीओ बृजेश नारायण, बीईओ ज्ञानपुर मनोज सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम ने कहा कि सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट 13 मार्च को अपने-अपने क्षेत्र का पूर्व में ही भ्रमण कर लें। 14 मार्च को सुबह आठ बजे से वह क्षेत्र में अलर्ट रहेंगे।
Mar 10 2025, 17:41