दुमका : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा, समान अवसर व सुरक्षा पर दिया गया जोर
दुमका : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जॉएस बेसरा, सोशल वर्कर नेहा सिंह, दंत चिकित्सक डॉ श्वेता स्वराज, बैंक ऑफ़ इंडिया से नूपुर संगीता सोरेन, एवं सफल गृहणी सह अभिभाविका शारदा देवी क साथ ही विद्यालय की संस्थापिका डॉली मुखर्जी, निदेशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं डॉ. श्रेष्ठिता चंदा उपस्थित थी।
![]()
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण एवं भ्रूण हत्या पर एक बेहतरीन ड्रामा तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही नारी सशक्तिकरण विषय पर एनसीसी ऑफिसर प्रियांशु केसरी द्वारा मैं नारी हूं नामक बेहतरीन कविता प्रस्तुत की गई। अतिथियों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और परिश्रम से नए आयाम स्थापित कर रही हैं।
हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहाँ हर महिला को समान अवसर, सुरक्षा और सम्मान मिले। साथ ही उन्होंने छात्राओं को भारत के सशक्त महिलाओं का उदाहरण देकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, विद्यालय की एनसीसी ऑफिसर सह शिक्षिका प्रियांशु केसरी एवं अंजलि चक्रवर्ती के दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सेलिब्रेट किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी द्वारा किया गया । मौके पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, एवं देवप्रिय मुखर्जी, शिक्षिका तरन्नुम खानम, श्रावणी चटर्जी, रागिनी शर्मा, नीतू कुमारी, मधुमिता दे, रोनीता भोल, निक्की साइनी, सपनम तमांग, सरोजिनी राय, पूनम एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 08 2025, 22:10