दुमका : महाशिवरात्रि को लेकर सज चुका है फौजदारी बाबा का दरबार, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा, कहा - अलर्ट मोड पर रहे अधिकारी
दुमका : महाशिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ का दरबार सज चुका है।
मंदिर परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने अधिकारियों के साथ बैठक की एवं शिवरात्रि को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुचेंगे।श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। कहा कि रुट लाइन पर विशेष नजर रखी जाए साथ ही भीड़ एकत्रित नहीं हो इसे सुनिश्चित की जाय।प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल इसका विशेष ध्यान रखें। सीसीटीवी से रुट लाइन,शिवगंगा एवं मंदिर प्रांगण पर नजर रखी जाए।
उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम उपस्थित रहेंगे एवं विपरीत परिस्थितियों को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे।अग्नि शमन वाहन भी अलर्ट मोड में रहे। उन्होंने कहा कि पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था बैकअप के साथ रुट लाइन में रहे इसे सुनिश्चित करें।
कहा कि साज सज्जा एवं विधुत साज सज्जा को लेकर की गयी व्यवस्था की जांच बेहतर ढंग से कर लें अगर किसी प्रकार की कोई कमी है तो उसे दुरुस्त कर लें।उपायुक्त ने इस संबंध में विधुत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि वाहन पार्किंग में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय। जरूरी साइनेज जगह जगह पर लगाए जाएं। बारात के दौरान किसी प्रकार के विधि व्यवस्था की स्थिति उतपन्न नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।
इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित विभागों को और भी कई आवश्यक निदेश दिए।बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ पंडा समाज के लोग उपस्थित थे।
![]()
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 08 2025, 22:09