*अंतरराष्ट्रीयय महिला दिवस पर व्यापारी सुरक्षा फोरम ने एसडीएम को किया सम्मानित*
![]()
संभल- अंतरराष्ट्रीयय महिला दिवस के अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान जनपद संभल की टीम ने जिला अध्यक्ष मो कासिम एवं जिला चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा को सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा को संस्था का स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं उपहार भेंट किया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन गौरी शंकर चौधरी ने कहा कि महिलाएं सृष्टि के सृजन को गोद में पालने की क्षमता रखतीं हैं। महिलाएं पुरुषों से ज्यादा संवेदनशील एवं सहन शक्ति रखने वाली होती हैं, इसीलिए महिलाओं का नाम पुरुषों से पहले लिया जाता है, जैसे सीताराम राधा कृष्णा इत्यादि। जिलाध्यक्ष मो कासिम ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि आप सभी अपने घरों में अपने समाज में महिलाओं का सम्मान करें महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद करें इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष फहद कैसर संगठन मंत्री नबील अहमद सचिन जैन अमूल्य भारद्वाज मो कसिफ अरविन्द प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Mar 08 2025, 17:30