*डिजिटल शिक्षा की नई पहल: ज्ञानपुर के नारायणपुर स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू,जीबीटीसी ट्रस्ट की 32 वीं पहल*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के नारायणपुर मॉडल प्राथमिक विद्यालय में जीबीटीसी ट्रस्ट द्वारा स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है। यह ट्रस्ट की ग्रामीण भारत में 32वीं स्मार्ट क्लास है।
प्रोजेक्ट इनेबल के तहत स्थापित इस स्मार्ट क्लास में पूरा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसमें सुरक्षा अलार्म की भी व्यवस्था की गई है। बाल संसद के माध्यम से छात्रों को नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे व्यवस्था संभालने में सक्षम होंगे। जीबीटीसी ट्रस्ट का लक्ष्य है कि शिक्षण प्रक्रिया आनंददायक और अधिक कुशल बने। कार्यक्रम में भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि रहे। औराई के खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह सिंगरौल विशिष्ट अतिथि थे। ट्रस्ट की संस्थापक किरणदीप संधू, सह-संस्थापक देवेश मोहन और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दुबे की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। जिला समन्वयक दुर्गेश शुक्ला ने भी कार्यक्रम में मार्गदर्शन दिया।
Mar 07 2025, 18:39