एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा,काॅमर्शियल टैक्स योजना को रद्द करने की मांग
नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।नगर पालिका परिषद के प्रस्तावित कर बढ़ोतरी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने तहसील भदोही पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी भदोही को सौंपा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा कि नगर में शामिल किए गए 28 गांव में अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है जहां पर अधिकतर रास्ते कच्चे हैं, नाली सड़क इत्यादि का भी निर्माण नहीं हुआ है फिर भी गृह कर व जलकर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि कृषि भूमि व अहाता के अंदर खाली जमीन पर नया टैक्स लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, अभी तक ऐसी भूमि पर कभी भी टैक्स नहीं लगता था।उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में बनाए गए सभी मकानों का सर्वे करा कर हाउस टैक्स रजिस्टर में दर्ज किया जाए परंतु इन मकानों को गृह कर व जलकर से छूट दिया जाए।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी भदोही हसनैन अंसारी व प्रदेश उपाध्यक्ष फिशरमैन कांग्रेस त्रिलोकी नाथ बिन्द ने कहा कि नगर के छोटे-छोटे दुकानदारों पर कमर्शियल टैक्स लगाने की जो योजना बनाई गई है उसको तत्काल रद्द किया जाए तथा इसके साथ-साथ जो मकान 20 से 50 वर्ष पूर्व बने हुए हैं उनको टैक्स की प्रक्रिया में 80 फ़ीसदी तक छूट दी जाए।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नाज़िम अली व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सड़कों पर बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस अवसर पर राजेश्वर दुबे संजीव दुबे, मसूद आलम, मुशीर इकबाल नाजिम अली, सुबुक़तगीन अंसारी, शमशीरअहमद, सुरेश गौतम, अशोक मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद मौर्य, सरफराज अहमद, शक्ति मिश्रा, मनोज गौतम,सौरभ दुबे, नितिन सिंह, श्लोक मिश्रा, मुन्ना तिवारी, आजाद हुसैन,साजिद अली इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
Mar 07 2025, 18:15