*नामित नोडल अधिकारी, डीएम ,एसपी की उपस्थिति में ई-लॉटरी की पूरी प्रक्रिया संपन्न*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। शासन द्वारा जनपद भदोही हेतु नामित पर्यवेक्षक समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण, जिलाधिकारी विशाल सिंह ,पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक,आबकारी आयुक्त नामित आनंद प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की उपस्थिति व दयावंती पुंज मॉडल विद्यालय सीतामढ़ी कोईरौना के सभागार में मौजूद आवेदकों के समक्ष जनपद की सभी आबकारी दुकाने-देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कम्पोजिट शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लॉटरी के प्रथम चरण का व्यवस्थापन स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सभी अवंटियों को बधाई देते हुए शुचिता पूर्वक मदिरा के वितरण व विक्रय पर जोर दिया ,साथ ही सख्त निर्देश दिया कि मदिरा में मिलावट व ओवरराइटिंग से बचें। जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आबकारी की फुटकर कुल 229 दुकानों के सापेक्ष भांग के 05 दुकानों का आवेदन न पडने से कुल 224 दुकानों के लिए कुल 2005 आवेदन प्राप्त हुए थे। जनपद में देसी मदिरा की कुल 136 दुकानों के सापेक्ष 976 आवेदन, मॉडल शॉप की 02 दुकानों के सापेक्ष 17 आवेदन, कंपोजिट की 63 दुकानों के सापेक्ष 949 आवेदन एवं भांग की 23 दुकानों के सापेक्ष 63 आवेदन प्राप्त हुए थे।जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्र व जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल द्वारा उपस्थित आवेदकों को रैंडमाइजेशन व सिमुलेशन की प्रक्रिया को विधवत समझाते हुए विश्वास दिलवाया गया कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। ई लॉटरी की पूरी प्रक्रिया से सभी आवेदक व आवंटी संतुष्ट रहे।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरुण गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकार चमन सिंह चावड़ा, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, ई डिस्टिक मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव,आबकारी इंस्पेक्टर रजनीश व अन्य ,सहित प्रशासनिक टीम उपस्थित रही।
Mar 07 2025, 17:59