दीपासराय में बन रही पुलिस चौकी का भूमि पूजन एएसपी ने मुस्लिम लड़की इनाया से कराया
![]()
संभल के नख़ासा थाना क्षेत्र में सपा सांसद बर्क और शारिक साठा के गढ़ दीपासराय में बन रही पुलिस चौकी के भूमि पूजन में आज अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद्र की नई पहल देखने को मिली जहां पर उन्होंने मुस्लिम लड़की इनाया से नीव की ईंट रखवाई और उसको दक्षिणा में मिठाई तथा 500 रुपये भी दिए।
इस विषय में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि दीपासराय मोहल्ले में प्रस्तावित पुलिस चौकी का आज भूमि पूजन हुआ उसके बाद नींव भराई का काम शुरू हुआ है उक्त पुलिस चौकी का निर्माण तेजी से कराया जाएगा इस चौकी के माध्यम से अपराधियों पर सतर्क नजर रखी जा सकेगी ।
एक बच्ची से पूजन कराया गया है पर कहा कि यहां पर बच्चे महिलाएं सुरक्षित रहे उनमें सुरक्षा की भावना रहे इसीलिए बच्ची द्वारा स्वयं ईंट रख कर स्थापना का शुभारंभ किया गया है इसमें यहां के निवासी भी धन्यवाद के पात्र है जल्द ही चौकी का निर्माण पूरा कराया जाएगा जिससे अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा सके और अपराध पर रोक लग सके ।
उन्होंने कहा इससे मजबूत संदेश दिया जाना है पुलिस घर घर पहुंच कर अपराधियों पर नजर रखेगी साथ ही अपराधियों पर शिंकजा रखा जा सके यह तीन मंजिला होगी और इसमें कंट्रोल रूम भी होगा।
वही चौकी की नीव रखने वाली मुस्लिम लड़की ने कहाँ कि यह बहुत अच्छा काम हो रहा है, वही चौकी की रखवाने वाले पुजारी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से वहां की सारी नेगेटिविटी समाप्त हो जाती है।
Mar 07 2025, 13:10