वजीरगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
![]()
लखनऊ । राजधानी के वजीरगंज थानाक्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला काे समाप्त कर लिया। युवक ने क्यों फांसी लगाई इसके बारे में परिजनों को कुछ जानकारी नहीं है। परिजन इसी बात को सोचकर परिजन परेशान हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक ने जहां पर खुदकुशी किया है वहां पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है।
मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने शुरू की छानबीन
गुरुवार को दिन में एक महिला अपने बेटे की गुमशुदगी की प्रार्थना पत्र लेकर वजीरगंज स्थित चौकी पांडे गंज पहुंची। महिला ने बताया कि उनका बेटा 5 मार्च को दोपहर तीन बजे से गायब है। घर पर बिना किसी को कुछ बताये पता नहीं कहां चला गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक उसका मोबाइल पर बंद आ रहा है।
बंद मकान में पंखे से लटका मिला गायब युवक का शव
वजीरगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए गुमशुदा युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनके निवास स्थान के बगल में एक मकान जिसमें ताला बंद रहता है। उसमें युवक को कई बार आते जाते देखा गया है। मकान स्वामी से बात कर ताला खुलवाकर मकान के द्धितीय तल पर जाकर देखा तो गुम युवक सुमित शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष है , वह पंखे से चादर के सहारे लटका पाया गया। शव को पंखे से उतारकर परिजनों की मौजूदगी में पंचातनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Mar 07 2025, 13:07