टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई, दो राहगीरों की कुचलकर मौत
![]()
लखनऊ । यूपी की राजधानी के हसनगंज थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार टाटो सूमो अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। इस दौरान दो सड़क के किनारे सो रहे दो राहगीर की कुचलकर मौत हो गई जबिक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
अनियंत्रित होकर कार ने सड़क पर जा रहे दो राहगीरों को रौंदा
मंगलवार की देर रात्रि थाना हसनगंज पर सूचना मिली कि समय करीब 12.30 बजे रात्रि नदवा रोड़ सीएसआईआर कालोनी के सामने की सड़क पर तेज गति से जा रही एक चार पहिया अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकरायी, जिसमें चार लोग वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये हैं। सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर, केजीएमयू में भेजा गया। दुर्घटना में मामूली रूप से दो घायल अस्पताल से इलाज के बाद चले गये हैं एवं गभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों ( क्रमशः उम्र करीब 20 वर्ष व 40 वर्ष ) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है, जिनकी शिनाख्त व परिजनों से सम्पर्क के प्रयास किये जा रहे हैं।
मृतक रोपला नेपाल के बताये जा रहे
प्रथमदृष्टया मामूली रूप से घायल एक व्यक्ति की पहचान राजेश सोनी उर्फ राजू पुत्र नारायण सोनी पोस्त-भरतपुर थाना पिपरा जनपद कपिलवस्तु, राज्य नेपाल के रूप में हुयी है व उपरोक्त दोनों मृतक जनपद रोपला, नेपाल के बताये जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ एंव अभी तक की प्रारम्भिक जांच में प्रथमद्ष्टया दुर्घटना का कारण गाड़ी का टायर फटना बताया जा रहा है। चार पहिया वाहन उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
टाटा सूमों के मालिक व ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह घटना बीती रात्रि की है। हनुमान सेतू की तरफ से डालीगंज की ओर जा रही एक गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण पलट गई। इस दौरान दो राहगीर इसमें घायल हो गए उन्हें तत्काल केजीएमयू भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना में जो टाटा सूमो गाड़ी है जिसके द्वारा एक्सीडेंट किया गया था उसके मालिक का पता लग गया है। इसमें ड्राइवर व मालिक की तलाशी के लिए टीम गठित कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
Mar 05 2025, 14:06