यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक
लखनऊ । राजधानी में यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को हुसैनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मुंबई का रहने वाला है और युवती को हुसैनगंज में एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। काफी प्रयास के बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया।
शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने से किया इंकार
हुसैनगंज इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी को एक युवती थाने पर आयी और बताया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब जब शादी का दबाव बना रही हूं तो युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवक का नाम मो. आसिफ खान पुत्र मो. अलम खान निवासी रोशन बी राम बाबू लाल एम इम्ब्राहिम बेब हाउस कुरेश नगर थाना चुनाभट्टी जनपद कुर्ला ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मुंबई से आरोपी को पकड़ा
काफी प्रयास के बाद मोहम्मद आसिफ खान को चुनाभट्टी टेम्पो स्टैण्ड मुंबई से 4 मार्च को शाम के समय गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को मुंबई से लेकर लखनऊ आयी। थाने में पूछताछ करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवक मूल रूप से सुलतानपुर का रहने वाला है। युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है।
नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी लवकुश कश्यप पुत्र स्व. विनोद कश्यप निवासी सतरिख जनपद बाराबंकी को गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच मार्च की रात्रि आजाद नगर चिलावा मानसनगर थाना सरोजनीनगर से अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद पास्को एक्ट में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।










Mar 07 2025, 10:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k