एक साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन एक साल से खराब है। अब तक तीन बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है। एक साल में दो बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। प्रभारी सीएमएस ने एक बार फिर रिमाइंडर भेजकर नई अल्ट्रा साउंड मशीन की मांग की है। अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन मार्च 2024 से ही खराब पड़ी है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। इसमें से 50-60 गर्भवती महिलाएं होती हैं। इन्हें जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन 10-12 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की जरूरत है। अल्ट्रासाउंड के माध्यम से ही गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति मालूम पड़ती है।
अस्पताल की मशीन खराब होने से मरीजों को निजी अल्ट्रा साउंड सेंटरों की ओर रुख करना पड़ता है। जहां उन्हें एक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 500 से 600 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड मशीन दुरुस्त करने के लिए संबंधित कंपनी से चार से पांच बार टेक्निशियन आए, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया और उसे बनाने से हाथ खड़ा कर दिए। करीब छह महीने पूर्व तत्कालीन सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में दो बार पत्राचार कर नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की। वहीं अब एक बार फिर वर्तमान सीएमएस डॉ. अजय तिवारी ने शासन को नई मशीन भेजने के लिए पत्र भेजा है। मुश्किल यह है कि पत्र लिखने के बाद अगर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलती, तो अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का इंतजार बढ़ जाएगा।
हर व्यक्ति तक बेहतर सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड को लेकर सोमवार को शासन को पुन: रिमांडर लेटर भेजा गया है। जल्द ही इसकी सुविधा मरीजों को मिलेगी।
-डॉ. अजय तिवारी, सीएमएस, जिला अस्पताल ज्ञानपुर।
Mar 05 2025, 16:59