*शिक्षा शिखर सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन*
संभल- तरबियत फाउंडेशन के तत्वाधान में एलाइट जूनियर हाई स्कूल सराय तरीन में आयोजित शिक्षा शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हिंदी अंग्रेज़ी उर्दू कला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता और बेस्ट आउट ऑफ जंक जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत निदा इरफान ने तिलावते कलाम ए पाक से तथा माविया अली और ज़िया उर रहमान बरकाती ने नात ए पाक से की। उसके बाद एम जी एम स्कूल के स्टूडेंट्स ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रेहान खान ने फाउंडेशन की प्रगति रिपोर्ट पेश की।
समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नृत्य, नाटक और संगीत की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संभल हकीम कौसर एवं श्रीमती तरन्नुम अकील रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीरा यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं। मुख्य वक्ता बदर जमाल साहिल मास्टर फरमान साहब और डॉ मोहम्मद अहमद ने अपने विचार रखते हुए छात्रों को शिक्षा और रचनात्मकता के महत्व से अवगत कराया। तथा आधुनिक समय में जो चैलेंजेस हमारे सामने हैं उनसे मुकाबला करने को प्रोत्साहित किया। इंजीनियर रामसरन यादव ने अपने प्रेरणादायक विचारों से शिक्षा के महत्व नवाचार और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।
इस अवसर पर अल बशीर माडर्न पब्लिक स्कूल सराय तरीन एलाइट चिल्ड्रेन आर एम पी स्कूल सराय तरीन आमना पब्लिक स्कूल घुंघावली ज़ुबैदा मेमोरियल स्कूल सराय तरीन एम जी एम स्कूल सैफ खान सराय संभल एवं एलाइट जूनियर हाई स्कूल सराय तरीन के विभिन्न श्रेणियों में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया और यह संकल्प लिया गया कि शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऐसे आयोजनों को जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में कमल कौशल वार्ष्णेय ताहिर सलामी अख्लाक हुसैन सैफी मास्टर फैजान अबरार मास्टर फरीद खान मास्टर गुलज़ार नौशाही शारिक जीलानी नाजिर खान डॉ अरबाब नवाब ज़ुबैर उमर आदि ने भी संबोधित किया।
Mar 04 2025, 17:00