/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *एसआईटी का फर्जी निदेशक बनकर शिक्षकों से वसूली करने वाले हेडमास्टर समेत दो शिक्षक बर्खास्त* Bhadohi
*एसआईटी का फर्जी निदेशक बनकर शिक्षकों से वसूली करने वाले हेडमास्टर समेत दो शिक्षक बर्खास्त*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। कालीन नगरी में फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। फर्जी एसआईटी अफसर बनकर कई सालों से शिक्षकों से वसूली करने वाले हेडमास्टर समेत दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों शिक्षक बीएड और संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी कर रहे थे। इन दो शिक्षकों को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बर्खास्त कर दिया। अभिलेखों की जांच एवं अधिकारियों के रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। इसमें एक हेडमास्टर फर्जी एसआईटी का निदेशक बनकर प्रदेश भर में शिक्षकों से वसूली करता था।

जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें चार हजार से अधिक शिक्षकों की तैनाती है। शासन स्तर से जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। पिछले पांच से छह साल में नियुक्ति से लेकर अन्य गतिविधियां ऑनलाइन होने से प्रमाणपत्र की खामियां उजागर हो जाती हैं, लेकिन डेढ़ से दो दशक पूर्व की नियुक्ति प्रक्रिया कागजों में ही चलती थी। विश्वविद्यालय और बोर्ड स्तर पर होने वाले सत्यापन में भी झोल कर दिया जाता, इससे फर्जी और दूसरे के प्रमाणपत्र पकड़ में नहीं आते। प्रेरणा पोर्टल पर सभी अभिलेख ऑनलाइन होने के बाद प्रदेश स्तर पर बड़ी संख्या में शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय और बोर्ड से अभिलेखों का सत्यापन कराया।

इन पर हुई कार्रवाई

प्राथमिक विद्यालय तुलापुर रोही के हेडमास्टर अनुराग तिवारी निवासी ग्राम एवं पोस्ट बरदह तहसील लालगंज, आजमगढ़ और कंपोजिट विद्यालय कलिकमवैया के सहायक अध्यापक शैलेंद्र कुमार निवासी ग्राम भटौली पोस्ट हरहुआ वाराणसी का प्रमाणपत्र फर्जी मिला। दोनों के अनुक्रमांक पर दूसरे विद्यार्थियों का नाम अंकित मिला। सत्यापन रिपोर्ट और खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर बीएसए ने दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए रिकवरी का निर्देश दिया।

छह लाख की धांधली में भी आया था हेडमास्टर का नाम

प्राथमिक विद्यालय तुलापुर का हेडमास्टर अनुराग तिवारी विभाग को ही अपने चक्रव्यूह में उलझा दिया था। सेवा समाप्ति आदेश में बीएसए ने इसका जिक्र भी किया है। कहा है कि वह फर्जी एसआईटी का निदेशक बनकर जिले में ही नहीं दूसरे जनपदों में शिक्षकों को मूर्ख बनाया। यही नहीं विद्यालय में एमडीएम में करीब छह लाख की धांधली में भी उसका नाम आया। उसकी इस करतूत से विभाग की छवि धूमिल हुई। यह शिक्षक आचरण नियमावली के विरूद्ध है।

जिला पंचायत 6 करोड़ से सुधारेगी 22 सड़कें

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में नए वित्तीय वर्ष के शुरुआत में जिला पंचायत छह करोड़ से विकास कार्य कराएगी। इसमें 22 से अधिक सड़कें जहां दुरुस्त होंगी वहीं 12 सीसी रोड बनेंगे। यही नहीं खराब हो चुकी नालियां भी सुधारी जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल हो चुकी छोटी सड़कों को दुरूस्त करने की कार्ययोजना विभाग ने तैयार कर लिया है। होली बाद इसकी निविदा जारी होगी। कार्य आवंटन होने पर अप्रैल से इनका काम भी शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में करीब ढाई हजार किमी सड़कों का जाल फैला है। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत संग नगर पंचायत, मंडी समिति मार्गाें की निगरानी करती है। 70 से 80 फीसदी सड़कें लोक निर्माण की होती हैं। जिला पंचायत की तरफ से लिंक मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़कें बनाई जाती है।

कार्यदायी संस्थाओं की ओर से हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर सड़कें बनाई जाती हैं, लेकिन जलभराव, मानक में कमी के कारण कई सड़कें समय से पहले ही टूट जाती हैं। ऐसे में सड़कों मरम्मत होती है। साल 2024-25 के वित्तीय वर्ष खत्म होने से पूर्व जिला पंचायत की तरफ से सर्वे कराया गया। इसमें 22 से अधिक जिला पंचायत की सड़कें जर्जर मिली।

ग्रामीण बाजारों में जल जमाव की समस्या होने से वहां सीसी मार्ग बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इन पर करीब छह करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।

होली के बाद विभाग इसकी निविदा जारी करेगा। अपर मुख्य अधिकारी श्रीकांत दूबे ने बताया कि सड़क, नाली और सीसी मार्ग के लिए सर्वे कराया गया था। सर्वे में सड़कें चिन्हित की गई है। कार्ययोजना बनाई जा रही है। करीब छह करोड़ से विकास कार्य कराए जाएंगे। होली के बाद निविदा जारी होगी और उसके बाद काम कराए जाएंगे।

मथुरा में चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले का विरोध आजाद समाज पार्टी ने डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ने मथुरा में सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर दो बार हमला किया गया। पहला हमला पीड़ित परिवार से मिलने के बाद हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न तो सुरक्षा व्यवस्था की और न ही अब तक कोई कार्रवाई की है। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। साथ ही कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन में मुस्लिम अली, विकास भारती, सचिन, राजू कुमार, अर्जुन गौतम, इंद्रजीत कुमार, ओमप्रकाश, मनोज कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा,काॅमर्शियल टैक्स योजना को रद्द करने की मांग

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।नगर पालिका परिषद के प्रस्तावित कर बढ़ोतरी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने तहसील भदोही पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी भदोही को सौंपा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा कि नगर में शामिल किए गए 28 गांव में अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है जहां पर अधिकतर रास्ते कच्चे हैं, नाली सड़क इत्यादि का भी निर्माण नहीं हुआ है फिर भी गृह कर व जलकर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि कृषि भूमि व अहाता के अंदर खाली जमीन पर नया टैक्स लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, अभी तक ऐसी भूमि पर कभी भी टैक्स नहीं लगता था।उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में बनाए गए सभी मकानों का सर्वे करा कर हाउस टैक्स रजिस्टर में दर्ज किया जाए परंतु इन मकानों को गृह कर व जलकर से छूट दिया जाए।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी भदोही हसनैन अंसारी व प्रदेश उपाध्यक्ष फिशरमैन कांग्रेस त्रिलोकी नाथ बिन्द ने कहा कि नगर के छोटे-छोटे दुकानदारों पर कमर्शियल टैक्स लगाने की जो योजना बनाई गई है उसको तत्काल रद्द किया जाए तथा इसके साथ-साथ जो मकान 20 से 50 वर्ष पूर्व बने हुए हैं उनको टैक्स की प्रक्रिया में 80 फ़ीसदी तक छूट दी जाए।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नाज़िम अली व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सड़कों पर बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस अवसर पर राजेश्वर दुबे संजीव दुबे, मसूद आलम, मुशीर इकबाल नाजिम अली, सुबुक़तगीन अंसारी, शमशीरअहमद, सुरेश गौतम, अशोक मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद मौर्य, सरफराज अहमद, शक्ति मिश्रा, मनोज गौतम,सौरभ दुबे, नितिन सिंह, श्लोक मिश्रा, मुन्ना तिवारी, आजाद हुसैन,साजिद अली इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

*आम आदमी पार्टी ने की महात्मा गांधी पार्क की साफ सफाई*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- शनिवार को आम आदमी पार्टी भदोही के कार्यकर्ताओं ने ज्ञानपुर स्थित महात्मा गांधी पार्क की काशी प्रांत महासचिव मनोज गुप्ता व भदोही जिला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में साफ सफाई किया गया। काशी प्रांत महासचिव मनोज गुप्ता के आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह आह्वान पर पूरे प्रदेश में रचनात्मक कार्यक्रम जैसे पार्कों की सफाई,तलाब,नदियों की सफाई व महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत समाज के हर एक व्यक्ति तक पहुंच कर पार्टी के नितियों, महात्मा गांधी जी व बाबा साहेब के विचारों को पूरा करने का कम करेंगे। ज़िला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा की आम आदमी पार्टी का काम की राजनीति करती है हवा हवाई बात नहीं करती है संगठन की भी समीक्षा किया और जल्द से जल्द संगठन निर्माण करने के लिए निर्देशित किया है।

इस मौके पर मुख्य रूप से महेंद्र चौधरी एडवोकेट, पंकज कुमार ऐडवोकेट,अरूण कुमार पासवान, सुरेश यादव, राम प्रसाद यादव, संदीप यादव बल्ला, सरताज अंसारी, वरुण यादव, हरिशंकर पाल, प्रियांशु गुप्ता, बैजनाथ सरोज आदि लोगों उपस्थित रहे।

*भदोही में आंकाक्षी विकास खण्ड औराई को ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी ने दी बधाई*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- आकांक्षी विकास खण्ड औराई जनपद भदोही को ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग के आधार आंकाक्षी विकास को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी विशाल सिंह विकास खण्ड कार्यालय पहुंचकर, ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी दिलीप कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना व प्रशंसा करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के कड़ी मेहनत लगन के कारण जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है व शासन द्वारा विकास के लिए पुरस्कार स्वरूप 2 करोड़ 50 लाख की धनराशि मुहैया करायी गयी है। उस पैसे का अच्छे कार्य सदुपयोग के लिए किया जाय जिससे विकास खण्ड औराई में विकास दिखाई दे।

जिलाधिकारी ने कहा कि भदोही मिर्जापुर रोड नरथुआ तालाब अग्नि बालि जगह सुन्दरीकरण कराया जाय। जिससे विन्ध्याचल आने जाने वाले पर्यटक रूके। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि आंकाक्षी जनपद में के जितने इण्डीकेटर्स है उसमें कौन सा पिछड़ा हुआ है उस पर तत्काल प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। जहां ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी दिलीप कुमार, सीएम फेलो डॉ0 मधू शास्त्री, एवं अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

*पांच साल में इस बार सबसे गर्म रही फरवरी, नहीं बना बारिश का संयोग*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में बीते पांच साल में इस बार फरवरी सबसे गर्म रही। इस साल फरवरी में औसत तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रहा। एक दिन तो तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच गया था। इसके अलावा इस साल फरवरी माह में बारिश भी नहीं हुई है। जिससे तापमान में गिरावट नहीं हुई। तापमान की अधिकता से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि अधिक तापमान से खेतों की नमी प्रभावित होने से फसलों पर इसका असर पड़ता है।

आमतौर पर फरवरी माह को गुलाबी ठंडक वाला महीना माना जाता है। पतझड़ के मौसम के बीच गुलाबी ठंडक और मौसम में नमी खेती - किसानी के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इस बार फरवरी माह बीते पांच साल में सबसे अधिक गर्म रहा। गुलाबी ठंड के लिहाज से देखा जाए तो सुबह और शाम ही लोगों को ठंडक थी, लेकिन दोपहर के समय तीखी धूप लोगों को परेशान करती रही। फरवरी के शुरुआती सप्ताह को छोड़ दिया जाए तो पूरे महीने ऐसा महीने ऐसा मौसम बना रहा, जब औसतन तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच देखा गया।

बीच के सप्ताह में तापमान 29 और 30 डिग्री के करीब पहुंच गया था। हर साल फरवरी के महीनों में लोगों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन इस साल लोगों ने मध्य फरवरी से ही गर्म कपड़ों से परहेज करना शुरू कर दिया। हालांकि इधर से दो से तीन दिनों से मौसम में थोड़ी नरमी देखी जा रही है। बादलयुक्त मौसम होने से हल्की गुलाबी ठंडी भी देखी जा रही, लेकिन बीते पांच साल के औसत तापमान को देखें तो इस साल फरवरी माह अन्य सालों से गर्म रहा। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इसका प्रतिकूल असर फसलों पर पड़ सकता है।

एक नजर पांच साल में फरवरी के औसत तापमान पर

साल तापमान

2021- 26-27 डिग्री

2022- 25-26 डिग्री

2023- 26-27 डिग्री

2024- 23-24 डिग्री

2025- 27-28 डिग्री

बीते साल 43 मिमी बारिश, इस बार शून्य

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते साल फरवरी में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं इस बार बारिश का संयोग ही नहीं बना। हालांकि बारिश न होगा खेती किसानी के दृष्टिकोण से लाभदायक है, क्योंकि फरवरी में हवा के साथ बारिश होती है,जो फसल के लिए नुकसानदायक है।

*मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार: पैर में गोली लगी, महिला से छिनैती करने वाला 20 साल का युवक पकड़ा, एक साथी फरार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सचिन मौर्य के रुप में हुई है। वह प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना 21 फरवरी को हुई थी। मर्चवार गांव के पास दो बदमाशों ने बाइक से ई- रिक्शा में सवार महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की से आरोपियों की पहचान की।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। थाना ज्ञानपुर और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए असनाव बाजार के पास चेकिंग के दौरान आरोपी का पीछा किया। मर्चवार तिराहे पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में सचिन के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतुस,दो कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

सचिन के खिलाफ भदोही और प्रयागराज में पहले से भी छिनैती, चोरी और आयुध अधिनियम के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 109 (1) बी. एन. एस और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज किया है। फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की है।

*भदोही में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा: पेट्रोल पंप से 5 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक समेत तमंचा बरामद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही पुलिस ने लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। नेवादा पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों के पास से चार एंड्रॉइड मोबाइल, 2500 रुपये नगद और 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत दो चोरी की बाइक भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में ललिपुर निवासी ऋषि सरोज, मानपुर निवासी अमित, सनी गौतम, सुरेंद्र गौतम और जौनपुर के रामपुर निवासी दीपक उपाध्याय शामिल हैं।

ये बदमाश चौरी थाना क्षेत्र के नगुवा के पास एक बाइक सवार से 2500 रुपये और मोबाइल की छिनैती में शामिल थे। इन्होंने बीरमपुर में आई बारात से भी एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।‌पुलिस के अनुसार, ये बदमाश राहगीरों को तमंचे के बल पर धमकाते और डराते थे। आर्थिक लाभ के लिए राहगीरों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।

*रमजान से पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सक्रिय: बिजली- पानी और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भारतीय जनता पार्टी के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री ने आज जिलाधिकारी को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आगामी रमजान माह को लेकर कई अहम मांगें रखी गईं।मोर्चा के जिला मंत्री ने मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही रमजान के दौरान नियमित बिजली और पानी की आपूर्ति बनाए रखने पर जोर दिया है। उन्होंने नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।

रमजान का पवित्र महीना मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाला है। यह मुस्लिम समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दौरान रोजेदारों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन से समय रहते व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।