मथुरा में चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले का विरोध आजाद समाज पार्टी ने डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ने मथुरा में सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर दो बार हमला किया गया। पहला हमला पीड़ित परिवार से मिलने के बाद हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न तो सुरक्षा व्यवस्था की और न ही अब तक कोई कार्रवाई की है। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। साथ ही कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन में मुस्लिम अली, विकास भारती, सचिन, राजू कुमार, अर्जुन गौतम, इंद्रजीत कुमार, ओमप्रकाश, मनोज कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Mar 03 2025, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k