*आम आदमी पार्टी ने की महात्मा गांधी पार्क की साफ सफाई*
भदोही- शनिवार को आम आदमी पार्टी भदोही के कार्यकर्ताओं ने ज्ञानपुर स्थित महात्मा गांधी पार्क की काशी प्रांत महासचिव मनोज गुप्ता व भदोही जिला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में साफ सफाई किया गया। काशी प्रांत महासचिव मनोज गुप्ता के आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह आह्वान पर पूरे प्रदेश में रचनात्मक कार्यक्रम जैसे पार्कों की सफाई,तलाब,नदियों की सफाई व महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत समाज के हर एक व्यक्ति तक पहुंच कर पार्टी के नितियों, महात्मा गांधी जी व बाबा साहेब के विचारों को पूरा करने का कम करेंगे। ज़िला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा की आम आदमी पार्टी का काम की राजनीति करती है हवा हवाई बात नहीं करती है संगठन की भी समीक्षा किया और जल्द से जल्द संगठन निर्माण करने के लिए निर्देशित किया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से महेंद्र चौधरी एडवोकेट, पंकज कुमार ऐडवोकेट,अरूण कुमार पासवान, सुरेश यादव, राम प्रसाद यादव, संदीप यादव बल्ला, सरताज अंसारी, वरुण यादव, हरिशंकर पाल, प्रियांशु गुप्ता, बैजनाथ सरोज आदि लोगों उपस्थित रहे।
Mar 03 2025, 15:46