सनातन धर्म का परचम लहराए का संकल्प लेकर नगर में झांकियो के साथ निकली शोभायात्रा
फर्रुखाबाद। सनातन धर्म का आदेश अधिक प्रचार हो इसी परचम को लेकर शहर के नितगंजा मोहल्ला स्थित शिव मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर चौक से स्टेट बैंक पांडेश्वर नाथ मंदिर, रेलवे रोड होते हुए मुरास कन्हैया से बाबा नीम करोरी धाम तक जाएगी यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसा की और शोभायात्रा में पैदल चल रहे गौरव मिश्रा ने कहा कि भक्तों का स्वागत सत्कार किया गया। यात्रा में सैकड़ो भक्तों के साथ चलने को लेकर कहा कि यह तो सनातन धर्म के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी बात है।
यह ध्वज यात्रा शहर में घूमते हुए जसमई दरवाजा से मुरहास कन्हैया से बाबा नीम करोरी धाम पर पहुंच कर समापन हुआ। इस ध्वज यात्रा के व्यवस्थापक रत्नेश मिश्रा आशीष मिश्रा गौरव मिश्रा पंकज दुबे शिवम मिश्रा सांसद प्रतिनिधि गौरव बाजपेई राम तीरथ गुप्ता और समस्त भक्तगण इस ध्वज यात्रा में सम्मिलित हुए हैं।













Mar 02 2025, 18:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k