युवा मंच के नेतृत्व में हजारों प्रतियोगी छात्रों ने कि डिजिटल कम्पेन कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात
प्रयागराज। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है लम्बे अरसे से प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में लाखों पद रिक्त हैं लेकिन न ही सरकार व न ही शासन रिक्त पदों को भरने के लिए जबाब दे ही सुनिश्चित कर रही है और न ही रिक्त पदों को भरा जा रहा है युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हजारों प्रतियोगी छात्रों ने एक्स पर मुहिम चलाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराया और यह बताने का प्रयास किया कि विधानसभा सभा प्रश्न काल 2023 में बेसिक शिक्षा मंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाबो देवी जी द्वारा रिक्त पदों का आंकड़ा पेश किया गया था और रिक्त पदों को भरने को लेकर भी आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक न तो विज्ञापन जारी किया गया और न ही विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शिक्षा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई ऐसे में अध्ययनरत छात्रों के शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है जो भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
श्री सिंह सहित हजारों प्रतियोगी छात्रों ने बताया कि प्राथमिक में लगभग 1 लाख से अधिक,माध्यमिक विद्यालयों में टी जी टी /पी जी टी के 34,500 तथा जी आई सी एल टी के लगभग 10 हजार पद रिक्त हैं लेकिन इन पदों को भरने को लेकर हीलाहवाली चल रही है जब विद्यालय में शिक्षक ही नहीं होंगे तो अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा कौन देगा, शिक्षा के आभाव में बच्चों का मानसिक विकास अवरूद्ध होगा और बच्चों में हिंसात्मक प्रवृत्ति का इजाफा होगा जो राष्ट्र हित मे बाधक होगा इस मुहिम में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह,प्रभाकर सिंह परिहार, नितेश कुमार पाण्डेय,अजय कुमार सिंह,रजत यादव,लकी पाल, राकेश विश्वकर्मा, नवनीत कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, महेंद्र सिंह सहित प्रदेश भर के हजारों प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Mar 01 2025, 17:36