*मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार: पैर में गोली लगी, महिला से छिनैती करने वाला 20 साल का युवक पकड़ा, एक साथी फरार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सचिन मौर्य के रुप में हुई है। वह प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना 21 फरवरी को हुई थी। मर्चवार गांव के पास दो बदमाशों ने बाइक से ई- रिक्शा में सवार महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की से आरोपियों की पहचान की।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। थाना ज्ञानपुर और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए असनाव बाजार के पास चेकिंग के दौरान आरोपी का पीछा किया। मर्चवार तिराहे पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में सचिन के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतुस,दो कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
सचिन के खिलाफ भदोही और प्रयागराज में पहले से भी छिनैती, चोरी और आयुध अधिनियम के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 109 (1) बी. एन. एस और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज किया है। फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की है।
Mar 01 2025, 15:20