*भदोही में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा: पेट्रोल पंप से 5 बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक समेत तमंचा बरामद*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही पुलिस ने लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। नेवादा पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों के पास से चार एंड्रॉइड मोबाइल, 2500 रुपये नगद और 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत दो चोरी की बाइक भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में ललिपुर निवासी ऋषि सरोज, मानपुर निवासी अमित, सनी गौतम, सुरेंद्र गौतम और जौनपुर के रामपुर निवासी दीपक उपाध्याय शामिल हैं।
ये बदमाश चौरी थाना क्षेत्र के नगुवा के पास एक बाइक सवार से 2500 रुपये और मोबाइल की छिनैती में शामिल थे। इन्होंने बीरमपुर में आई बारात से भी एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।पुलिस के अनुसार, ये बदमाश राहगीरों को तमंचे के बल पर धमकाते और डराते थे। आर्थिक लाभ के लिए राहगीरों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
4 hours ago