राजस्थानः नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए आपस में भिड़े BJP के कार्यकर्ता, चले लात घूंसे और थप्पड़
राजस्थान में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए गुरुवार का दिन शर्मसार कर देने वाला रहा. पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी की बैठक के दौरान नेताओं के बीच आपसी विवाद हो गया. स्थिति यह हुई कि बैठक के दौरान ही इनके बीच लात- घूंसे चलने लग गए.
![]()
जयपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था. इससे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती की अगुवाई में मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक चल रही थी. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला अध्यक्ष और महामंत्री भी शामिल हुए थे.
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे मदन राठौड़
बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. बैठक के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मोर्चा पदाधिकारियों के साथ मिलकर राठौड़ का स्वागत का कार्यक्रम रखा था.
मारपीट की यह घटना उस समय हुई, जब स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे ही थे, कि आपस में हंगामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को कुर्सी पर बिठाने के दौरान यह झगड़ा शुरू हो गया था.
दोनों ने एक-दूसरे को मारा थप्पड़
अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी जैकी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक लेकर आए. इस बीच जब वह मंच पर चढ़ने लगे तो उन्हें मोर्चे के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी ने रोक दिया. इससे नाराज जैकी भड़क गए और उन्होंने जावेद का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. थप्पड़ लगते ही जावेद ने भी जैकी को थप्पड़ मार दी. उसके बाद दोनों ही नेता प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए. दोनों के बीच करीब 30 से 40 सेकेंड तक संघर्ष चलता रहा. हालांकि इस दौरान बीजेपी के कुछ नेता इस संघर्ष को खत्म कराने की कोशिश करने लगे और वहां मौजूद कुछ अन्य पदाधिकारी ने दोनों का अलग कराया.
राज्यसभा से सांसद मदन राठौड़ को पिछले हफ्ते बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था. राठौड़ ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रखा है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें पिछले साल जुलाई में राजस्थान में बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया था. लेकिन इस बार उन्हें चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रदेश अध्यक्ष चुना गया
Feb 28 2025, 09:37