/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *एक तरफा प्यार में देर रात किशोरी के घर में घुसा युवक, जांच में जुटी पुलिस* Gorakhpur
*एक तरफा प्यार में देर रात किशोरी के घर में घुसा युवक, जांच में जुटी पुलिस*

खजनी गोरखपुर।।कस्बे में सब्जियों का व्यापार करने वाला युवक बीते 25 फरवरी को देर रात लगभग 2 बजे कस्बे के निवासी एक दिव्यांग पिता की नाबालिग बेटी उम्र लगभग 15 वर्ष के एक तरफा प्यार में उसके घर में घुस गया और किशोरी से छेड़खानी करने लगा। इस बीच परिवार के लोग को जैसे ही आहट मिली युवक भाग निकला। किशोरी के माता-पिता पिता ने घटना की शिकायत खजनी थाने में की है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में सब्जियों का थोक और फुटकर व्यापार करने वाला युवक मनचला और बदतमीज किस्म का है। युवक घरेलू जरूरतों के लिए सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाने पर कस्बे के निवासी एक दिव्यांग पिता की नाबालिग बेटी से बातचीत किया करता था। युवक ने किशोरी से अपने एक तरफा प्यार का इजहार भी किया, लेकिन किशोरी ने उसकी हरकतों का कोई जवाब नहीं दिया। बताया जाता है कि 25 फरवरी महाशिवरात्रि की पूर्व रात्रि में लगभग 2 बजे मौका पाकर युवक किशोरी के घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा इस बीच खटपट सुन कर किशोरी के माता-पिता को जानकारी हो गई। जिसके बाद युवक भाग निकला, किशोरी के माता-पिता ने घटना की शिकायत खजनी थाने में की है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है घटना की जांच की जा रही है।

*आपसी विवाद में किशोर को चाकू मार कर जख्मी किया*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सिसईं गांव के निवासी रूद्र प्रताप सिंह के पुत्र विक्की सिंह 17 वर्ष को गांव के ही धनंजय सिंह ने अपने साथियों के साथ घर में घुस कर चाकू मारकर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए ले जाया गया।

बताया गया कि आरोपित युवक नशे का आदी है आज महाशिवरात्रि के दिन विक्की मेले में जा रहा था, रास्ते में गांव के पंचायत भवन के पीछे मौजूद धनंजय सिंह से उसका विवाद हो गया।

मेले से लौट कर आने के बाद विक्की सिंह अपने घर में लेट कर आराम कर रहा था। आज शाम 5 बजे अचानक घर में घुस कर धनंजय सिंह पुत्र महिपाल 19 वर्ष निवासी सिसईं ने अपने साथियों शिवम सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी गांव चिलौना तथा दो अन्य युवकों के साथ जिन्हें साखडांड़ बाबू गांव का निवासी बताया गया चाकू से हमला कर दिया जिसमें विक्की घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित अपने साथियों के साथ भाग निकला।

घटना की सूचना 112 पुलिस को देने के साथ ही घायल विक्की को इलाज के लिए ले जाया गया।

विक्की सिंह बीए प्रथम वर्ष और पाॅलिटेक्निक का छात्र है पिता रूद्रप्रताप सिंह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि घायल विक्की को कंधे में घाव है, इलाज के बाद घर भेज दिया गया है केस दर्ज किया जा रहा है।

*नये टीबी रोगी खोजने के साथ एडॉप्शन पर जोर, चिकित्सकों ने गोद लिये दस मरीज*

गोरखपुर। जिले में 24 मार्च तक संचालित 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के दौरान 24 फरवरी तक 3737 नये टीबी मरीज खोजे जा चुके हैं। इस अवधि में खोजे गये नये मरीजों के इलाज के साथ साथ टीबी उपचाराधीन जरूरतमंद मरीजों के एडॉप्शन पर भी विशेष जोर है। इसी कड़ी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मंगलवार को दस टीबी उपचाराधीन मरीजों को गोद लिया । उन्हें पोषण पोटली दी और इलाज चलने तक उनकी देखरेख का संकल्प लिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले में 1476 निक्षय मित्र 5196 टीबी उपचाराधीन मरीजों को गोद लेकर उनके स्वस्थ होने में मददगार बन रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोद लेने का आशय टीबी उपचाराधीन मरीज को पोषक सामग्री से सहायता, इलाज चलने तक नियमित कुशलक्षेम पूछने, सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने और मानसिक संबल बढ़ाने से है। कोई भी व्यक्ति या संस्था जरूरतमंद टीबी उपचाराधीन मरीज को गोद लेकर निक्षय मित्र बन सकते हैं। निक्षय मित्रों को समय समय पर विभाग द्वारा सम्मानित किया जाता है और उन्हें इस आशय का प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।

जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ हरिशचंद्र, डॉ नेहा प्रियंका, डॉ श्रद्धा और डॉ आरूषि ने दस मरीजों को गोद लिया है। एडॉप्शन कार्यक्रम में टीबी एंड चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अश्विनी मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ शमीम अंसारी, एसटीएस अमित नारायण मिश्र, महेश चंद्र साहनी, एसटीएलएस पिंटू सिंह, टीबी एचवी रंजीत सिंह यादव, एसए जितेंद्र चंद और एलटी विश्वजीत शर्मा का विशेष योगदान रहा।

दवा न छूटे

डीटीओ डॉ यादव ने बताया कि सही फॉलो अप के अभाव में, कई बार लक्षण समाप्त होने पर और कुछ मामलों में दवाओं की प्रतिक्रिया के कारण टीबी उपचाराधीन मरीज दवा छोड़ देता है। इससे वह ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीज बन सकता है, जिसका इलाज जटिल और महंगा है। निक्षय मित्र टीबी उपचाराधीन मरीजों को जब गोद लेकर समय समय पर उनका हालचाल लेते हैं, दवा बंद नहीं होने देते। उनकी मदद करते हैं तो यह स्थिति नहीं आने पाती। इस तरह मरीज न केवल खुद ठीक हो जाता है, बल्कि समाज में भी संक्रमण फैलने का खतरा टल जाता है।

महाशिवरात्रि पर गोरखपुर मंदिर में पूजन-अर्चन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर विशेष अनुष्ठान किया। उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा, "महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और शिव भक्ति का अवसर है। भगवान शिव की कृपा से प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।"इस मौके पर मंदिर में भजन-कीर्तन और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी हुआ। गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, और मंदिरों में विशेष आरती और भंडारे का आयोजन किया गया है।

"जे एन यू सपनों को साकार करता है" डॉ महबूब हसन

गोरखपुर। दी द ऊ, उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महबूब हसन के सम्मान में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू के मशहूर कहानीकार डॉ ज़ाकिर फैजी ने की। प्रसिद्ध स्कॉलर और त्रैमासिक पत्रिका "अदबी नशेमन" के संपादक डॉ शाहिद हबीब फलाही ने स्वागत भाषण देते कहा कि डॉ महबूब हसन अध्यापन के साथ साथ उर्दू साहित्यिक जगत में भी अपना नाम रौशन कर रहे हैं। उन की कृतियां और रचनाएं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। जंगल जंगल, तितली रानी, टुंडे कबाब, इस्मत चुगताई व जैन ऑस्टिन और निकात-ए-फिक्शन आदि उन की महत्वपूर्ण किताबें हैं। बाल साहित्य और हास्य व्यंग के मैदान में उन की खास पहचान हैं। अपनी साहित्यिक गतिविधियों से डॉ महबूब हसन गोरखपुर विश्वविद्यालय का नाम अंतराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित कर रहे हैं।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ महबूब हसन ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई पुरानी खूबसूरत यादों को साझा किया। उन्होंने फैज़ का प्रसिद्ध शेर पढ़ा। तुम्हारी याद के जब ज़ख्म भरने लगते हैं/ किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं। डॉ हसन अपने व्यक्तव्य में कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी समाज के शोषित वर्ग के सपनों को साकार करता है। इस विश्वविद्यालय ने भाषा और साहित्य के प्रगतिशील विचारों को पोषित किया। इस कार्यक्रम में भारतीय भाषा केंद्र के शोधार्थी और छात्र एवं छात्राओं ने उन से संवाद स्थापित किया। छात्रों के एक सवाल के जवाब में डॉ हसन ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी हर तरह की वैचारिक स्वतंत्रता प्रदान करता है। ऐसी शैक्षिक वातावरण में विकास की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। उन्होंने छात्रों और शोधार्थियों को मुखातिब करते हुए कहा कि आज की नई नस्ल बेहद ऊर्जावान है। उन का शैक्षिक प्रयत्न समाज और देश के लिए अत्यंत हितकारी है।

उर्दू के प्रसिद्ध युवा लेखक डॉ ज़ाकिर फैजी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों का आभारी हूं। मैं डॉ महबूब हसन को विगत डेढ़ दहाई से जनता हूं। वो इस विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र रहे हैं। उन्होंने यहां से एम फिल और पी एच दी उच्च शिक्षा प्राप्त की है। गांव की पृष्ठ भूमि से आने वाले डॉ हसन ने अपनी उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान से इस कैंपस का सम्मान बढ़ाया है। उन के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करता हैं।

इस आयोजन का संचालन भारतीय भाषा केंद्र के छात्र एवं युवा कवि आसिफ बेलाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी तारिक ने दिया। कार्यक्रम में जे एन यू के अलावा डी यू और जामिया के छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जल - संरक्षण पर जन जागरूकता अभियान

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा भौवापार ग्राम में चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशिष्ट शिविर के दूसरे दिन महात्मा गांधी इकाई, भगत सिंह इकाई, श्री गोरक्षनाथ इकाई, कबीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम सभा में बृहद पैमाने पर जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान रैली निकालकर चलाया गया । इसमें लोगों को विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जल के संरक्षण का महत्व बताया गया । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत, सेवा गीत, गाया गया, स्वयंसेवकों द्वारा स्वरचित कविताओं का भी गायन कराया गया। कार्यक्रम में चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री प्रकाश सिंह, डॉ पवन कुमार, डॉ प्रदीप राजोरिया एवं डॉ गिरिजेश यादव मौजूद थे।

शिविर के तृतीय दिन चलेगा सफाई अभियान

विशेष शिविर के तृतीय दिन दिनांक 27 को विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी ईकाइयां मुंजेश्वर नाथ मंदिर में सफाई अभियान द्वारा अपनी सेवा देंगे।

*महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के भरोहियां गांव स्थित जयेश्वरनाथ शिव मन्दिर पर भव्य मेला लगा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महंत शिवनाथ शरण दास ने बताया कि सबेरे से ही हजारों लोगों मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय लोकगायकों द्वारा फगुआ लोकगीत का आयोजन किया गया। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जएश्वरनाथ शिव मंदिर पर फगुआ गीतों का कार्यक्रम हर महाशिवरात्रि को आयोजित होता है, लोकगायकों ने पारंपरिक फगुआ लोकगीत गाए,पूर्व ग्रामप्रधान एडवोकेट अरविन्द राम त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। उनवल टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर में भव्य मेला लगा, उनवल के नीलकंठ महादेव मंदिर में भी ब्रह्म मुहूर्त से ही शिवभक्त श्रद्धालु जलाभिषेक रूद्राभिषेक और पूजा पाठ के लिए पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना की, सरयाँ तिवारी गाँव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर रूद्रपुर गाँव के समाधिनाथ मंदिर माता कोटही परिसर में स्थित शिव मंदिर, गड़ैना, भैंसा बाजार, बहुरीपार, डोंड़ो गांव के शिव मंदिरों सहित अन्य सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

*केवीके का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने चखा ताजा-गर्म गुड़*

गोरखपुर, 26 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) चौक माफी का निरीक्षण कर केंद्र द्वारा कृषि अनुसंधान तथा कृषकों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

 इस दौरान उन्होंने कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कई उपकरणों का अवलोकन किया, साथ ही केवीके परिसर में स्थित गुड़ प्रसंस्करण यूनिट में गन्ने के रस से गुड़ बनने की प्रक्रिया को भी देखा। यहां मुख्यमंत्री ने ताजा, गर्म गुड़ खुद तो चखा ही, वहां मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी उन्होंने ताजा बना गुड़ खिलवाया। 

महाशिवरात्रि पर भरोहिया के पितेश्वरनाथ मंदिर के दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौक माफी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे थे। कृषि, सीएम योगी के लिए न केवल सरकार के स्तर पर बल्कि निजी तौर पर भी प्राथमिकता का क्षेत्र है। केवीके का भ्रमण करते हुए उन्होंने कई कृषि उपकरणों का अवलोकन किया और कृषि वैज्ञानिकों से उनके इस्तेमाल और इससे खेती में आने वाले बदलाव की विस्तार से जानकारी ली। कृषि उपकरणों को देखने के बाद वह गुड़ प्रसंस्करण इकाई में आए। 

यहां गन्ने के रस से ताजा गुड़ बनाया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने गुड़ बनने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और गर्मागर्म गुड़ का स्वाद भी लिया।

महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से सीएम ने की मॉनीटरिंग, तड़के 4 बजे से ही कंट्रोल रूम में डटे

महाकुम्भ नगर/गोरखपुर, 26 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री जी सुबह तड़के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए। गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग करते नजर आए। टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी के निर्देश पर समस्त आला अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए और सुबह से ही उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया। इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे।

कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री की सक्रिय निगरानी

महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुम्भ 2025 का समापन होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। गोरखपुर में वह सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनीटरिंग करते रहे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। वह टीवी पर महाकुम्भ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे।

अधिकारियों को दिए निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्त घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके।

*सरयू नदी में अवैध बालू खनन से जुड़ रहे युवक की हत्या के तार*

गोरखपुर।बेलघाट में युवक की गोली मारकर की गई हत्या के तार अब सरयू नदी से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध बालू खनन से जुड़ने लगे हैं।

बीते 16 फरवरी को बेलघाट थाना क्षेत्र के सोपाई गांव के निवासी अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह (32 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आरोपित मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले में बड़ी कार्रवाई में जुट गई थी। आरोपित के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट समेत विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कुल 14 केस दर्ज पाए गए।

20 फरवरी को जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही आरोपित के द्वारा अर्जित की गई परिसंपत्तियों की जांच भी की गई।

इस बीच बीते रविवार को टीम के साथ कम्हरियाघाट में जांच के लिए पहुंचे उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह के द्वारा सरयू नदी घाट पर अवैध बालू खनन के स्थानों तथा बालू के अवैध भंडार के स्थानों की जांच की गई।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश शासन को भेज दी गई है।