राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जल - संरक्षण पर जन जागरूकता अभियान
![]()
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा भौवापार ग्राम में चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशिष्ट शिविर के दूसरे दिन महात्मा गांधी इकाई, भगत सिंह इकाई, श्री गोरक्षनाथ इकाई, कबीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम सभा में बृहद पैमाने पर जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान रैली निकालकर चलाया गया । इसमें लोगों को विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जल के संरक्षण का महत्व बताया गया । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत, सेवा गीत, गाया गया, स्वयंसेवकों द्वारा स्वरचित कविताओं का भी गायन कराया गया। कार्यक्रम में चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री प्रकाश सिंह, डॉ पवन कुमार, डॉ प्रदीप राजोरिया एवं डॉ गिरिजेश यादव मौजूद थे।
शिविर के तृतीय दिन चलेगा सफाई अभियान
विशेष शिविर के तृतीय दिन दिनांक 27 को विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी ईकाइयां मुंजेश्वर नाथ मंदिर में सफाई अभियान द्वारा अपनी सेवा देंगे।
Feb 26 2025, 19:08