महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वैसे तो रोजाना घरों में भगवान शिव की पूजा की जाती है परंतु महाशिवरात्रि विशेष है। मान्यता है कि इस दिन शिव परिवार की उपासना से साधक के जीवन से दुखों का समाधान और खुशियों का आगमन होता है। शास्त्रों में महाशिवरात्रि को भोलेनाथ की कृपा पाने का सबसे बड़ा और शुभ अवसर माना जाता है।
बता दें महाशिवरात्रि पर शंकर जी और देवी पार्वती का पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ था, जो फाल्गुन कृष्ण की चतुर्दशी तिथि है। इस साल यह तिथि आज यानी 26 फरवरी 2025 को है, इसलिए पूरे भारत में महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।
26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि है और इस तिथि पर काफी दुर्लभ योग बन रहा है। बता दें इस दिन शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे, जिससे मालव्य राजयोग बनेगा। वहीं मीन राशि में शुक्र की राहु के साथ भी युति हो रही है। इतना ही नहीं कुंभ राशि में सूर्य-शनि की भी युति होगी। ऐसा माना जा रहा है कि कुंभ राशि में बुध भी विराजमान है, जिससे तीनों ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग के साथ-साथ सूर्य-बुध से बुधादित्य योग भी बनेगा।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा और दिन बढ़ने के साथ भीड़ और बढ़ती गई। सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ, पांडव कालीन मंदिर, बाबा तिलेश्वर नाथ, पांडवानाथ और बाबा शिवराज नाथ के बड़े शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर दर्शन-पूजन किया। भक्तों ने विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार एवं देश की सलामती की मन्नतें मांगी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और अन्य अधिकारियों ने शिवालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बाबा शिवराज नाथ, तिलेश्वर नाथ और सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में मेले का भी आयोजन किया गया। दर्शन-पूजन के बाद बच्चों ने मेले में खूब खरीदारी की। जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रीरामचरितमानस पाठ का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी मंदिरों में पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। हरिहरनाथ मंदिर और ज्ञानसरोवर तालाब को भव्य रोशनी और फूलों से सजाया गया है, जबकि तालाब के बीच 25 फीट ऊंची भगवान शंकर की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र लग रहा।
Feb 27 2025, 16:49