महाकुंभ की भीड़ के कारण धनबाद से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
धनबाद:- महाकुंभ की भीड़ को लेकर एक मार्च तक ट्रेनें प्रभावित हैं। ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया है। ट्रेनें रद होने से परेशानी झेल रहे यात्रियों की दुश्वारियां मार्च के पहले सप्ताह में भी कम नहीं होंगी।
![]()
धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चली। वापसी में जम्मूतवी से बुधवार को भी रद रहेगी।इसके बाद मार्च के पहले सप्ताह में भी दोनों ओर से दो-दो फेरे रद रहेंगे। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक नहीं रद रहेगी।
सियालदह-जम्मूतवी हमसफर भी मार्च के पहले सप्ताह में नहीं चलेगी।
मार्च में जम्मूतवी के स्लीपर में मात्र चार दिन मिलेंगे वेटिंग टिकट, 23 दिनों तक नो रूम
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 26 से 28 फरवरी तक नो रूम है। इसके बाद मार्च की शुरुआत में चार दिनों तक ट्रेन रद है। पांच से 31 मार्च के दौरान केवल नौ, 20, 30 व 31 मार्च को धनबाद से स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट टिकट की बुकिंग उपलब्ध है। अन्य 23 दिनों में नो रूम है। यानी 23 दिनों तक स्लीपर में टिकटों की बुकिंग भी मुश्किल है।
कुमारधुबी से बुक होंगे टिकट, पर वेटिंगलिस्ट 100 पार
स्लीपर में नो रूम हो जाने से धनबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है। यात्री विकल्प के तौर पर कुमारधुबी से टिकट बुक कराकर धनबाद बोर्डिंग ले सकते हैं। पर कुमारधुबी से भी वेटिंगलिस्ट टिकट ही मिलेगा। वेटिंगलिस्ट 100 से 140 के बीच है।
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें
13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक रद
13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस तीन से छह मार्च तक रद
22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस तीन मार्च को रद
22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी व पांच मार्च को रद
03309 धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल एक व चार मार्च को रद
03310 जम्मूतवी-धनबाद गरीब रथ स्पेशल 26 फरवरी, दो व पांच मार्च को रद
दो को धनबाद-पटना इंटरसिटी गोमो-गया होकर चलेगी ट्रेनें
धनबाद होकर चलने वाली वास्को द गामा-जसीडीह दो मार्च को मधुपुर तक जाएगी। धनबाद-पटना इंटरसिटी जसीडीह-झाझा के बदले गोमो व गया होकर चलेगी।
वापसी में भी गया व गोमो होकर धनबाद आएगी। पटना-जसीडीह होकर चलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा व नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस डीडीयू से धनबाद होकर चलेंगी। अन्य कई ट्रेनें विलंब से चलाई जाएंगी।
आसनसोल-जसीडीह मेमू समेत इस रेल मार्ग की एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि आसनसोल मंडल के विभिन्न जगहों पर फुट ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण को लेकर दो मार्च को ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित होंगी।
Feb 27 2025, 13:47