भूकंप से दहलता भारत, 10 दिनों में दिल्ली, बिहार, असम में क्यों लगे झटके?
पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग राज्यों में भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए. आमतौर पर इन भूकंप के झटकों को सुबह के समय महसूस किया गया. 17 फरवरी को दिल्ली में सुबह-सुबह 4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. इनका केंद्र दिल्ली-एनसीआर में ही था. आज भी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 फरवरी की सुबह असम में भूकंप से लोगों के बीच दहशत फैल गई.
अचानक से सोते-सोते लोग अपने-अपने घरों में उठकर बैठ गए. भूकंप के कारण लोग सहम गए. असम में ये भूकंप मोरीगांव जिले में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का मापा गया. राज्य में आए इस भूकंप के झटके को कई अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया. भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक, बार-बार भूकंप आने के पीछे की वजह धरती में प्लेटों के बीच हो रही हरकत को बताया गया है.
पड़ोसी देशों में महसूस किए गए झटके
गुवाहाटी में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. अन्य जगहों की भी निगरानी की जा रही है. यहां पर भूकंप सुबह करीब 2:25 बजे 16 किलोमीटर की गहराई पर आया. यहां पर आए भूकंप के झटकों का असर पड़ोसी देशों पर भी देखने को मिला. असम में आए भूकंप के झटके बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन में भी महसूस किए गए.
लगभग हर दिन आ रहा भूकंप
पिछले दस दिनों के भूकंप के आने के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत के किसी न किसी राज्य में भूकंप झटके महसूस किए गए हैं. लद्दाख में भी बुधवार को भूकंप से सब कुछ कांप उठा. यहां शाम को 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टल स्केल पर 3.5 तक मापी गई. म्यामार में भी 26 फरवरी को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया.
वहीं कोलकाता में 25 फरवरी को 5.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया. कोलकाता में आए भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में रहा. इस भूकंप के आने का समय भी सुबह ही रहा. 23 फरवरी को हिमाचल प्रदेश मंडी में भी भूकंप आने से लोग काफी डर गए. यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही. 17 फरवरी को बिहार के सिवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
क्यों आता है भूकंप?
भूकंप आने के पीछे यूं तो कई कारण हैं, जैसे ज्वालामुखी के उद्गार की स्थिति यानी जब ज्वालामुखी में विस्फोट होता है और गर्म मैग्मा बाहर की ओर निकलता है, इस स्थिति में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. जमीन के नीचे अगर किसी तरह का विस्फोट किया जाता है तो उस स्थिति में भी धरती में कंपन होता है और मानों ऐसा लगता है कि भूकंप आ रहा है.
भूकंप आने की सबसे आम और महत्वपूर्ण वजह है प्लेटों के बीच संचरण. टेक्टोनिक प्लेटों के बीच जब हलचल आता है तो भूकंप आता है. पृथ्वी की ऊपरी सतह कई छोटी-छोटी प्लेटों में बंटी हुई है, जिसमें यूरेशियन, भारतीय, अफ्रीकी, उत्तर अमेरिकी आदि प्लेटें शामिल हैं.
Feb 27 2025, 12:39