महाकुंभ का औपचारिक समापन: सीएम योगी करेंगे सफाई और मेला कर्मियों को सम्मानित
तीर्थराज प्रयाग में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का आज औपचारिक समापन समारोह है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाई और मेला कर्मियों को सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम में उनके साथ में दोनों डिप्टी सहित कई मंत्री भी शामिल होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. महाकुंभ में श्रेष्ठ काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे.
![]()
प्रयागराज में 144 साल बाद लगने वाले इस महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी. 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि को अंतिम अमृत स्नान था. इस दिन करीब 1.32 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम में इस सफल आयोजन के लिए सभी साधु संतों और श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया.
महाशिवरात्रि के साथ ही खत्म हुआ महाकुंभ
वैसे तो महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया. मगर इसकी औपचारिक घोषणा आज की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ आज इस मौके पर सफाई और मेला कर्मियों को सम्मानित करेंगे. महाशिवरात्रि के दिनवायुसेना ने महाकुंभ और यहां आए श्रद्धालुओं को सलामी दी. इस मौके पर मेला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए.
66 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरा त्रिवेणी की गोद में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र स्नान किया. यह संख्या देश की लगभग आधी आबादी है. इस महाकुंभ ने प्रदेश और देश का सिर पूरे विश्व में ऊंचा किया है. महाकुंभ में इस बार 20 लाख से अधिक लोगों ने कल्पवास किया. महाकुंभ में 50 से अधिक देशों से श्रद्धालु आए थे.
नेपाल, भूटान, अमेरिका, इंग्लैंड, जापान समेत कई देशों से लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. सरकार ने महाकुंभ में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए थे. भगदड़ की छिटपुट घटनाएं हुईं लेकिन मेला परिसर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई. राज्य के सभी आला अधिकारियों की देख रेख में यह महाकुंभ सफलपूर्वक संपन्न हुआ.
Feb 27 2025, 09:46